नोनीहाट. सुखजोरा नागा बाबा मेला को लेकर लोगों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी थी कि सुबह से ही बासुकिनाथ-नोनीहाट मार्ग भक्तों से पटा हुआ था. इस वजह से लगभग तीन घंटे तक धोबेय नदी पुल पर जाम लगा रहा. मिली जानकारी के अनुसार पुल पर तीन घंटे जाम लगे रहने से भक्तों को मंदिर जाने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह पुल हंसडीहा थाना और जरमुंडी थाना की सीमा में पड़ता है. इस तरह से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं दिख रही थी. ऐसी ही जाम के कारण दो साल पहले भी पुल में जाम लगा था, जिसमें भगदड़ होने के कारण कई भक्त पुल के नीचे गिर पड़े थे. उसे समय भी पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आयी थी. इस बार भी भीड़ की वजह से एक महिला के संग जा रही बच्ची नदी में गिर गयी, यह देख महिला नदी में कूद पड़ी. दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने नदी में कूद कर उस बच्चे की जान बचाकर महिला को सुपुर्द किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है