रामगढ़. खेतौरी समाज की तरफ से प्रखंड स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन शनिवार को पहाड़पुर पंचायत के मजडीहा मैदान में शनिवार को आयोजित किया जायेगा. खेतौरी आदिवासी संघर्ष मोर्चा के संताल परगना प्रमंडल के अध्यक्ष रंजीत कुंवर के अनुसार खेतौरी समुदाय सामूहिक रूप से करमा महोत्सव का आयोजन कर रहा है. खेतौरी समाज की तरफ से पहली बार आयोजित हो रहे करमा महोत्सव में प्रखंड के वैसे सभी गांवों से करमा व्रत करने वाली युवतियां एवं महिलाएं जावा डाला लेकर करमा स्थल पर पहुंचेंगी, जहां खेतोरी समाज के लोग निवास करते हैं. इसके अलावा दुमका जिले सहित पूरे संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न गांव से खतौली समाज के प्रतिनिधि अतिथि के रूप में करमा महोत्सव में उपस्थित होंगे. इनके अलावा विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को भी आयोजन समिति की ओर से करमा महोत्सव में आमंत्रित किया गया है. खेतौरी समाज द्वारा पहली बार बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से करमा महोत्सव के आयोजन को लेकर खेतौरी समाज के निवास वाले गांवों में काफी उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है