रानीश्वर. मसानजोर डैम का जलस्तर चार दिनों में 7.40 फीट तक बढ़ा है. शुक्रवार को डैम का जलस्तर 368.60 फीट पर था. भारी बारिश के चलते डैम का जलस्तर बढ़ कर 376 फीट पर पहुंच चुका है. मंगलवार की सुबह 8:00 बजे तक डैम का जलस्तर 376 फीट पर था. जो खतरे के निशान से अभी भी 22 फीट नीचे है. डैम में खतरे का निशान 398 फीट पर है. डैम का जलस्तर बढ़ने से खास कर किसानों में ख़ुशी है. डैम का जलस्तर 385 या उससे ज्यादा बढ़ जाने से किसानों को खरीफ खेती के अलावा रबी तथा गरमा धान की खेती के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही डैम से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के लिए पानी सप्लाई हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है