23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन कट जाने से 500 कार्डधारी जुलाई महीने का अनाज पाने से रहे वंचित

महिला एसएचजी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान पहुंच कर दुकानदार से अनाज उपलब्ध कराने की मांग की

फोटो अनाज पाने से वंचित कार्डधारी

प्रतिनिधि, रानीश्वर

आवंटन कट जाने से बिलकांदी पंचायत के जामजुड़ी पीडीएस दुकान के अधीन 500 कार्डधारी जुलाई महीने का अनाज पाने से वंचित रह गये हैं. शनिवार को विभिन्न गांवों के कार्डधारी जामजुड़ी पहुंच कर महिला एसएचजी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान पहुंच कर दुकानदार से अनाज उपलब्ध कराने की मांग की. दुकानदार द्वारा कार्डधारियों को बताया गया कि जुलाई महीने के अनाज का आवंटन उसपर से ही कट जाने से उन्हें एफसीआइ गोदाम से जुलाई महीने का अनाज उपलब्ध नहीं हो सका है. तो कार्डधारियों को कहां से अनाज बांटेंगे. जामजुड़ी पीडीएस दुकान के अधीन जामजुड़ी, पाकपहाड़ी, मसानजोर, सिउलीबोना गांव के 250 कार्डधारी है. तथा तांतलोई के पीडीएस दुकानदार निलंबित रहने से तांतलोई गांव के भी 250 कार्डधारियों को जामजुड़ी दुकान के साथ टैग किया गया है. फिलहाल जामजुड़ी दुकान के अधीन 500 कार्डधारी है. आवंटन कट जाने से सभी 500 कार्डधारियों को जुलाई महीने का अनाज नसीब नहीं हो सका है. कार्डधारियों का कहना है कि अनाज उठाव के लिए वे लोग ई-पॉश मशीन में फींगर दिया है. फिर भी अनाज का आवंटन कैसे कट गया मालूम नहीं. जो भी हो जिस कारणों से कार्डधारियों का अनाज का आबंटन कट गया हो जिसके चलते 500 कार्डधारियों को अनाज पाने से वंचित रहना पड़ा. 500 कार्डधारियों में से अधिकांश गरीब है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

कार्डधारियों का ई-पॉश मशीन से फींगर नहीं होने से अनाज का आवंटन कट गया है. इससे जुलाई महीने में जामजुड़ी के पीडीएस दुकान को अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया है. जामजुड़ी दुकान के अधीन 500 कार्डधारी है.

-विश्वनाथ सिंह,

प्रभारी एजीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें