जामा. प्रखंड अंतर्गत महारो चौक के पास शनिवार को मुखिया संतोष पुजहर की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी, जिसमें भाजपा नेता सह मुखिया राजू पुजहर को जामा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की मांग की गयी. कहा गया कि राजू पुजहर की कर्मठता एवं समाज सेवा की भावना सर्वविदित है. बैठक को संबोधित करते हुए ठाड़ीहाट भाजपा के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष निरंजन मंडल ने कहा कि राजू पुजहर क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं. सुख और दुख में कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा डटे रहते हैं. बैठक को भाजपा नेता इंद्रकांत यादव, पूर्व जिप सदस्य कन्हाई देहरी, मुखिया शंकर कोल, मोहन देहरी, राजेश देहरी, रामयश मांझी, आनंदी राउत, कौशल पुजहर, महिला मोर्चा की सुमित्रा देवी, भदेसर मरीक, तारा देवी, सनत मुसुप, विजय दूबे, रवीन्द्र शर्मा, जियालाल मिस्त्री, देवेंद्र साह, वकील राणा, जितेंद्र साह,अर्जना चौधरी, परमानंद यादव, राजकिशोर यादव, दिलीप यादव, बासूदेव राणा, प्रेम यादव, सूरज इश्वर, किरण गृही, चंद्रदयाल मंडल, नयन दा, निरंजन दत्त, आनंद मंडल, मनोज साह आदि ने भी अपनी भावनाएं रखी तथा प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है