दुमका. देवघर में पांच जनवरी तक आयोजित संताल परगना प्रमंडलस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुमका जिला बैडमिंटन टीम शुक्रवार को रवाना हुई. टीम प्रतियोगिता में तीन ग्रुप में भाग लेगी. पुरुष एकल प्रतियोगिता में प्रवीण किस्कू, बालक अंडर-13 अंडर व अंडर-15 वर्ग में सार्थक, दिव्यांशु, जेडी, प्रियम, नैतिक, अश्विक, रोशन राज, अमोस राज, अभय, अर्णव व बालिका अंडर-13 व 15 में वर्तिका राज, प्रतिष्ठा कुमारी तथा निशा मरांडी भाग लेंगी. टीम मैनेजर सुनील हांसदा होंगे. इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, सचिव दीपक कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट इमानवेल बास्की व जिले के खेलप्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है