दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने दुमका लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने चार गांव कोल्हा, दलदली, झिकरा व छोटा फुलझिंझरी में जनसंपर्क अभियान चलाया. अपनी सभा के दौरान झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन पर जम कर बरसे.
7 बार के विधायक लेकिन क्षेत्र में नहीं किया काम : कोड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने झामुमो प्रत्याशी नलीन सोरेन के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि 7 बार के विधायक जिन्हें लगातार 35 साल से जनता जनार्धन का आशीर्वाद प्राप्त है,उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए क्या किया. इतनी लंबी अवधी बीतने को है लेकिन आज तक एक आईटीआई कॉलेज अपने गृह प्रखंड में खुलवा नहीं पाये. उन्होंने कहा कि विधायक के विधानसभा क्षेत्र में आज भी कई ऐसे गांव है जहां पक्की सड़क नहीं पहुंच पायी है. सुदूर क्षेत्रों में आज भी न जाने कितने गांव के लोग पीने के साफ पानी को तरस रहे है. कोड़ा ने कहा कि हमारे समाज में लोटा पानी से आतिथ्य संस्कार की परंपरा रही है, लेकिन यहां तो स्थानीय विधायक गांव तक पानी ही नहीं पहुंचा पा रहे है.
रोजगार के मुद्दे पर बताया विफल
कोड़ा ने रोजगार के मुद्दे पर नलीन सोरेन को घेरा और कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने,बेहतर शिक्षा व स्वास्थ व्यवस्था देने में विधायक फेल हैं. मधु कोड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने देश में विकास कार्यों की गति बरकरार रखने, मजबूत निर्णय लेने, देश से गरीबी मिटाने के लिए भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को दुमका से जीता कर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने की अपील उपस्थित ग्रामीणों से की. इस मौके पर भाजपा नेता पारितोष सोरेन, मार्शल ऋषिराज टुडू, मंडल अध्यक्ष लालचंद पाल, संतोष सोरेन, भाजपा नेत्री विमला नीपू सोरेन, चांदनी देवी, मनोज नाग, राजकिशोर भगत, गंगा पाल, मुन्ना भगत, राजू दत्ता, बीनू किस्कू, प्रदीप वर्मा, बिसंभर मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.