21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी में डूबी बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी, नौ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप

दिनभर की मूसलाधार बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर भर गया था पानी

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के कारण जलमग्न हो गया. स्टेशन के पास रेल पटरी पानी में डूब गया. इस कारण करीब नौ घंटे तक ट्रेन का परिचालन ठप हो गया. इस दौरान राजकीय श्रावणी मेला के दौरान शुक्रवार को बाबा बासुकिनाथधाम आनेवाले देशभर के श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हुई. सुबह 10:30 पूर्वाह्न के बाद बासुकिनाथ स्टेशन पहुंचे कांवरिया ट्रेनों के इंतजार में घंटों इंतजार किया. स्टेशन से बार बार सूचना प्रचारित होती रही कि जलजमाव के कारण अस्थायी रूप से ट्रेनों को स्थगित रखा गया है. इस बीच जलजमाव को लेकर सुबह 10 : 30 बजे के बाद बासुकिनाथ स्टेशन पहुंचे हजारों कांवरिया और यात्री घंटों ट्रेनों का इंतजार करते रहे. आखिरकार अपराह्न तीन बजे के बाद यात्रियों को सूचना मिली कि सभी ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. इसके बाद हजारों यात्री बस से देवघर व अन्य स्थानों के लिए रवाना हो गये. बताते चलें कि बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन में मूसलाधार बारिश में पटरी पर पानी भरने की घटना पहले भी हो चुकी है. बावजूद इसके रेलवे के द्वारा स्थायी समाधान नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. बताते चलें कि पिछले कई वर्ष से लेकर अबतक ऐसी कई घटनाओं की बार-बार पुनरावृत्ति हो चुकी है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैसेंजर बस का सहारा लेना पड़ा. आखिर कार शाम 7 बजे पंप सेट के सहारे पानी को बाहर निकाला गया. इसके बाद इंटरसिटी का परिचालन शुरू किया गया.

दुमका-जसीडीह रेलखंड की तीन ट्रेनें रही रद्द

स्टेशन प्रबंधक अमरेश कुमार ने बताया कि 10 बजे तक सभी ट्रेन नियमित समय पर बासुकिनाथ स्टेशन से चली. इसके बाद स्टेशन पर बारिश का पानी आ गया, जिससे रेल की पटरी पानी में डूब गयी. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि चार मोटर पंप की मदद से पानी को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, देवघर-दुमका पैसेंजर ट्रेन व दुमका-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन नियम समय पर बासुकिनाथ स्टेशन से खुली. लेकिन भारी बारिश की वजह से बासुकिनाथ स्टेशन में पटरी पर पानी जमा हो गया. इस वजह से दुमका जसीडीह की तीन ट्रेन रद्द कर दी गयी. ट्रेन नंबर 03146 जसीडीह दुमका आ रही मेला स्पेशल ट्रेन घोरमारा से, ट्रेन नंबर 03145 को 12.07 बजे घोरमारा स्टेशन से वापस कर दिया गया. 03784 ट्रेन को मोहनपुर स्टेशन से वापस कर दिया गया, तथा 03455 दुमका- गोड्डा ट्रेन तथा 03081 रामपुरहाट जसीडीह ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि अब रेल पटरी पर से पानी निकल गया है, दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अपने समय पर चलेगी.

सावन में रेलवे की तैयारी की खुली पोल, परेशान दिखे कांवरिया

बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन पर सावन की पहली बारिश में जलजमाव होने से श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के रेलवे के तैयारी की पोल खुल गयी है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का यहां भरोसा दिलाया गया था. लेकिन बारिश के कारण शुक्रवार को बासुकिनाथ स्टेशन पूरी तरह से जलमग्न हो गया. इस कारण कई यात्री ट्रेनों विभिन्न स्टेशन घोरमारा, मोहनुपर, दुमका रेलवे स्टेशन पर घंटों घड़ी रही, तथा उसी स्टेशन से ट्रेन को वापस कर दिया गया. बासुकिनाथ और आसपास के इलाके में सुबह से हो रही बारिश के कारण बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन पूरी तरह से जलमग्न हो गया. इस वजह से दुमका- जसीडीह रेल खंड पर अवस्थित बासुकिनाथ स्टेशन पर दुमका से चलकर जसीडीह तक चलने वाली ट्रेन रद्द कर दी गयी. दुमका-जसीडीह रेल खंड पर प्रतिदिन दुमका-रांची-दुमका दो इंटरसिटी, मेला स्पेशल, जसीडीह-दुमका- जसीडीह तीन पैसेंजर ट्रेन के अलावा कई मालगाड़ी ट्रेनें चलती है.फोटो- बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन पर जमा पानी, पानी में डूबा हुआ रेल की पटरी, स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें