21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के अंदर जिले में कुल 86.62 मिमी हुई बारिश, बिजली आपूर्ति रही ठप

राज्य में नाला में सबसे अधिक 145 मिमी, जरमुंडी में 128.4 मिमी

दुमका. उपराजधानी दुमका समेत संताल परगना में गुरुवार की शाम सात बजे से झमाझम बारिश जारी रही. लगभग 22-23 घंटे तक लगातार बारिश से बरसाती जोरिया, नदी-नाले उफान पर रहे, तो महीनों से पानी के आस में सूखे व वीरान पड़े खेत-खलिहान पानी से लबालब हो गये. अच्छी बारिश ने किसानों के मुरझाए चेहरे पर अचानक चमक ला दी है. पूरे राज्य में सबसे अच्छी बारिश संताल परगना में जामताड़ा के नाला में व दुमका के जरमुंडी में दर्ज की गयी है. सुबह तक नाला में सबसे अधिक 145 मिमी, जरमुंडी में 128.4 मिमी, जामताड़ा में 112.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. दुमका जिले का औसत वर्षा 86.62 मिलीमीटर रिकार्ड किया गया. बारिश की वजह से शुक्रवार को अधिकांश किसान खेत में ही नजर आए. बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र में बाजार की रौनक गायब रही और रविवार सा नजारा दिखा. लेकिन गांव में बारिश की वजह से किसानों के लिए किसी उत्सव सा माहौल था. हर किसान अपने खेत को जोतने में लगा था, जिनके खेत जोते हुए थे और बिचड़ा तैयार था, उन्होंने धनरोपनी भी की. जामा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की रातभर व शुक्रवार को दिन भर बूंदा बूंदी एवं मूसलाधार बारिश से किसानों में हर्ष है. विगत तीन वर्षों से मूसलाधार बारिश देखने को लालायित किसान अहले सुबह से अपने अपने खेतों की ओर चल पड़े थे. धनरोपनी कार्य मे काफी तेजी आयी है.खुशहाल किसान हल बैल और ट्रेक्टर लेकर खेत की जुताई शुरू कर चुके है. यह बारिश मक्का एवं अन्य फसलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी. फोटो- जामा में धनरोपनी में जुटी महिलायें उफनाई मोतिहारा नदी भुरभुरी नदी में पानी की तेज धार बारिश से शहर में सफाई व्यवस्था की खुली पोल दुमका शहर में लंबे समय से नालियों की साफ-सफाई नहीं कराये जाने से नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. लगभग सभी सड़कों में नालियां कचरे से अटी पड़ी थी और नाले में बहनेवाला पानी सड़क पर बह रहा था. निकाय प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने के बाद से अधिकारी और विभागीय स्तर पर साफ-सफाई में ध्यान नहीं दिया जा रहा. 105 मिमी बारिश, खेतों में लबालब भरा पानी रानीश्वर. गुरुवार की रात से हो रही भारी बारिश से खेतों में लबालब पानी भर गया है. मेड़ के ऊपर से पानी बहने से जगह जगह मेड़ टूट गया है. वहीं निचले इलाके के खेतों में रोपा हुआ धान फसल डूब गयी है. जहां एक दिन पहले धनरोपनी हुई है. वहां खेत के ऊपर से पानी बहने से किसानों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते शुक्रवार को धनरोपनी भी नहीं हो सकी. तेज हवा चलने से कई जगहों पर पेड़ भी गिर गये. सड़कों पर कीचड़ भर गया है. भारी बारिश के चलते सिद्धेश्वरी, बिलकी, आसनबनी फटीक आदि छोटी नदियों के अलावे जोरिया का जलस्तर बढ़ गया है. तालाबों में भी पानी भरा है. शुक्रवार को रानीश्वर में 105 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है. जबकि मसानजोर में 104.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. भारी बारिश से डूबा हुआ रोपा गया धान उफान पर बिलकी नदी पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन की चहारदीवारी गिरी रानीश्वर. भारी बारिश से रघुनाथपुर स्थित पथ निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन की चहारदीवारी गिर गयी है. निरीक्षण भवन के दक्षिण भाग के करीब एक सौ फीट लंबी चहारदीवारी गिर गयी है. पिछले साल भी बारिश से दक्षिण भाग के एक हिस्से में चहारदीवारी गिर गयी थी, जिसे नये सिरे बनाया गया है. फोटो बारिश से गिरी चहारदीवारी 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही ठप रानीश्वर. भारी बारिश तथा तेज हवा चलने से रानीश्वर में 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. शुक्रवार की अहले सुबह से बिजली लाइन में फाल्ट हो जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जानकारी के अनुसार दोपहर को 33 केवी लाइन में बिजली आपूर्ति चालू होने से सादीपुर विद्युत सबस्टेशन तक बिजली बहाल हुई. पर वहां से निकाले गये विभिन्न फीडरों में फाल्ट रहने से दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रही. दोपहर बाद कई बार फीडरों में बिजली चालू करने का प्रयास किया गया. फाल्ट मिलने के बाद उसकी मरम्मत के बाद शाम 5:00 बजे बिजली बहाल हुई. पीपल का पेड़ गिरा, चालक-उपचालक बाल-बाल बचे नोनीहाट. दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के पड़राबाद कृष्णा धर्म कांटा के पास बारिश होने के कारण पीपल का पेड़ ट्रक के ऊपर गिर गया. ट्रक के चालक एवं उपचालक बाल बाल बच गये. बारिश होने से मिट्टी काफी गीली हो जाने के कारण पड़राबाद कृष्णा धर्म कांटा के पास अचानक दुमका जा रहे ट्रक के ऊपर पीपल का पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से घंटों यातायात बाधित रही. गनीमत रही कि उस समय मार्ग में बारिश होने के कारण वाहनों का आवागमन कम था. ग्रामीणों की मदद से पेड़ को सड़क से हटवा कर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया. फोटो ट्रक पर गिरा विशालकाय पीपल का पेड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें