30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़बग्घे ने 14 भेड़ों को मार डाला, 39 हजार की क्षति

प्रखंड क्षेत्र के कोलाबगान गांव के पास पहाड़ की तलहटी में हुई घटना

मसलिया. प्रखंड क्षेत्र के कोलाबगान गांव के पास पहाड़ की तलहटी में चर रहे भेड़ों पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया, जिसने 14 भेड़ों को अपना शिकार बनाया है. चरवाहों द्वारा भेड़ व बकरियों को पहाड़ में चराया जा रहा था. अचानक भेड़ों पर लकड़बाघा का हमला देख बकरियां गांव की ओर तेज गति से भाग निकली. चरवाहे भी वहां से दौड़कर भाग निकले. चरवाहे गांव पहुंचकर इसकी पूरी जानकारी ग्रामीणों को दी. पहाड़ गांव से आधा किमी दूर पर स्थित है. ग्रामीण एकजुट होकर पहाड़ की तरफ गये, तो देखा लकड़बग्घे ने कई भेड़ों को शिकार बनाया है. एक-दो भेड़ को पूरी तरह खा चुका था. ग्रामीणों ने अधखाई कई भेड़ों को वहां से उठाकर गांव लाया. 14 की संख्या में भेड़ों को लकड़बग्घे ने अपना शिकार से पशुपालक आतंकित है. इस क्षेत्र में अचानक खूंखार जानवर के हमले से कई भेड़ों को मार देने से पशुपालक दहशत में हैं. गांव के विनोद टुडू के सात भेड़, गोसाई हेंब्रम के एक भेड़, ओबिल हेंब्रम के छह भेड़ को लकड़बग्घे ने मार दिया है. पशुपालकों को करीब 39 हजार की क्षति हुई है. इस अवसर पर मुखिया उकील मुर्मू गांव पहुंचे और पशुपालकों को वन विभाग से उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन दिया. इधर, वन विभाग के क्षेत्र के प्रभारी वन पाल अमिष कुमार साह से पूछे जाने और बताया कि इलाके में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, विभागीय कार्रवाई के लिए विचार किया जा रहा है. फ़ोटो/लकड़बग्घे के हमले से मारे गए भेड़ व मौजूद पशुपालक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें