दुमका, आनंद जयसवाल : पूरा देश आज यानी 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. दरअसल, वह सोमवार की शाम ही सड़क मार्ग से दुमका पहुंचे थे.
राज्यपाल ने कहा दुमका में मल्टी इंजिन रेटिंग स्तर तक का कॉमर्सियल पायलट लाइसेंस यानी सीपीएल प्रशिक्षण प्रारंभ करने का प्रस्ताव DGCA भारत सरकार को भेज दिया गया है. इसमें राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के कुल 15 युवाओं को शत प्रतिशत अनुदान पर सीपीएल प्रशिक्षण सहित एयरबस 320 स्तर के वायुयान पर टाइप रेटिंग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रत्येक प्रशिक्षु पर सरकार लगभग 61 लाख रुपये का व्यय वहन किया जाएगा.
राज्यपाल ने कहा गिरिडीह शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. जबकि जमशेदपुर में निजी क्षेत्र अंतर्गत देश का पहला हायड्रोजन ईंधन उद्योग स्थापित होने जा रहा है.
राज्यपाल ने कहा वर्तमान खरीफ मौसम में सामान्य से कम वर्षा होने की सूचना है. राज्य सरकार द्वारा इसपर सतत निगरानी रखी जा रही है और शीघ्र ही समुचित निर्णय लिए जाएंगे.
राज्यपाल ने कहा संताल परगना में विकास की गति तेज हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्किम उड़ान उड़े देश का आम नागरिक के तहत दुमका से कोलकाता, पटना और रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा के लिए रूट स्वीकृत किया गया है.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा दुमका हवाई अड्डे के उन्नयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और एरोड्रम लाइसेंस के लिए कारवाई की जा रही है.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दुमका क पुलिस लाइन मैदान में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को लगाया गया था.