18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में फल रहा 2.5 लाख रुपये किलो वाला आम, जानें इस जापानी नस्ल मियाजाकी में क्या है खास

झारखंड में 2.5 लाख रुपये प्रति किलो वाला आम फल रहा है. इस आम की मांग वैश्विक बाजार में भी है. दरअसल, यह एक जापानी नस्ल का आम है, जिसका नाम मियाजाकी है. यह बैंगनी रंग का होता है और इसे एग ऑफ सनशाइन भी कहा जाता है.

जापानी प्रभेद का आम मियाजाकी अब झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी उपजाया जाने लगा है. बाजार में इस आम की कीमत ढाई लाख रुपये प्रति किलो तक की है. इस आम का रंग बैगनी होता है. जापानी प्रभेद के इस आम को उगने के लिए बहुत तेज धूप की जरूरत होती है. इसलिए इसे एग ऑफ सनशाइन भी कहा जाता है.

5 हजार रुपये में खरीदा गया था एक पौधा

दुमका के व्यवसायी पवन केसरी ने रिंग रोड में अपनी जमीन में इसका पौधा लगाया है. पौधा अभी छोटा ही है, जिसमें मियाजाकी आम का फल लगा है. तीन साल पहले पवन ने यह बगीचा लगाया है, जिसमें जरदालु, आम्रपाली, मालदा और मियाजाकी के 13 पौधे शामिल हैं. मियाजाकी के दो पौधे उन्होंने कोलकाता से 5-5 हजार रुपये में खरीदे थे.

कुड़ू में आम के फलों की निलामी

इधर आज लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड अंतर्गत बाजारटांड़ में अनावाद बिहार सरकार की भूमी पर स्थित आम बगान में फले आम फल की नीलामी है. यह निलामी अंचल कार्यालय में होगी. नीलामी की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंचल कार्यालय के सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कुड़ू पंचायत के अंतर्गत मौजा कुडू के खाता संख्या 422 प्लॉट संख्या 444, 446 कुल रकबा 7 एकड़ 75 डिसमिल अनावाद बिहार सरकार की भूमि में अवस्थित आम बगीचा है. आम के कुल वृक्षों की संख्या 382 है.

Also Read: झारखंड : ‘आम’ ने कसमार की महिलाओं को बनाया खास, बड़े पैमाने पर हो रही खेती

निलामी में शामिल होने के लिए रखी गईं थी शर्तें

बता दें कि आम के फलों की नीलामी आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई. नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को अंचल नजारत में सुबह 11 बजे तक जमानत राशि के पांच हजार रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ बुलाया गया था, जिसका भुगतान अंचल अधिकारी कुडू के पदनाम और भारतीय स्टेट बैंक बड़ा तालाब लोहरदगा किया गया हो. साथ ही पांच हजार रुपये नकद राशि जमा करने को भी कहा गया है. पहले ही बता दिया गया था कि निविदा में भाग लेने वाला निविदाकर्ता झारखंड का निवासी होना चाहिए. सबसे अधिक बोली लगाने वाले डाक वक्ता को सफल डाक वक्ता माना जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें