16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेन के साथी रहे सूरज मंडल ने सोरेन परिवार पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका : भाजपा नेता, पूर्व सांसद व झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेन के साथी रहे सूरज मंडल ने सोरेन परिवार पर निशाना साधा. प्रेस वार्ता कर उन्होंने शुक्रवार को कहा कि शिबू सोरेन की उन बातों ने हमेशा उन्हें तकलीफ पहुंचायी है, जिसमें वे यह कहते हैं कि हमने झारखंड राज्य को अलग कराया, जबकि हम दोनों ने मिलकर कई मुकदमा झेलकर अलग राज्य की लड़ाई लड़ी थी.

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका : भाजपा नेता, पूर्व सांसद व झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेन के साथी रहे सूरज मंडल ने सोरेन परिवार पर निशाना साधा. प्रेस वार्ता कर उन्होंने शुक्रवार को कहा कि शिबू सोरेन की उन बातों ने हमेशा उन्हें तकलीफ पहुंचायी है, जिसमें वे यह कहते हैं कि हमने झारखंड राज्य को अलग कराया, जबकि हम दोनों ने मिलकर कई मुकदमा झेलकर अलग राज्य की लड़ाई लड़ी थी.

भाजपा नेता सूरज मंडल ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड में 38 साल तक सांसद बने रहे हैं. अपने कार्यकाल के 38 कामों को वे नहीं बता सकते. आज हेमंत सोरेन स्थानीयता की बात करते हैं, लेकिन उनके खुद के मंत्रिमंडल में कई मंत्री बाहरी हैं, जिसमें एक मिथिलेश ठाकुर भी शामिल हैं.

Also Read: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पर्यटन विकास पर जोर, थ्री स्टार होटल में पर्यटकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

भाजपा नेता सूरज मंडल ने कहा कि शुरूआत के समय में शिबू सोरेन के पांच भाइयों को मिलाकर 6 एकड़ जमीन थी, लेकिन आज के समय में उनके पास 16 सौ एकड़ जमीन कहां से आयी. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार के पास इतनी संपति है कि गिनती मुश्किल है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : इन जांच केंद्रों पर आज मुफ्त कराएं कोरोना टेस्ट, ये है पूरी लिस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें