25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरमुंडी में युवती को जिंदा जलाये जाने के बाद भड़का आक्रोश, निशिकांत दुबे ने मांगा हेमंत सोरेन का इस्तीफा

Jharkhand News: भाजपा नेता ने कहा कि दुमका ने सोरेन परिवार के इतने लोगों को विधायक बनाया, लेकिन हेमंत सोरेन को दुमका की बहू-बेटियों की चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है. डॉ दुबे ने कहा कि बार-बार ऐसी घटना दुमका जिले में हो रही है.

Jharkhand News: संथाल परगना के जरमुंडी (Jarmundi News) में एक बार फिर से युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाये जाने के बाद आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों का भी आक्रोश फूट पड़ा है. गुस्साये लोगों ने झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली दुमका-भागलपुर सड़क को जाम कर दिया, जबकि गोड्डा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता निशिकांत दुबे (Dr Nishikant Dubey) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा (Hemant Soren Resign) मांगा है. कहा कि दुमका जिले में यह पहला मामला नहीं है.

दुमका ने शिबू सोरेन को शिबू सोरेन बनाया

डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि इस तरह की सबसे ज्यादा घटनाएं दुमका जिला (Dumka District) में हो रही हैं. एक महीना के भीतर यह तीसरा मामला है. उन्होंने कहा कि दुमका शहर वो शहर है, जिसने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता शिबू सोरेन (Shibu Soren) को शिबू सोरेन बनाया. वह यहीं से विधायक बने. यहीं से सांसद बने. उनकी बहू सीता सोरेन (Sita Soren JMM) यहीं से विधायक चुनी गयीं. हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन (Basant Soren) को दुमका के लोगों ने विधायक बनाया.

Also Read: दुमका पेट्रोलकांड में युवती की मौत पर CM हेमंत सोरेन गंभीर, 10 लाख रुपये की सहायता राशि का दिया निर्देश
हेमंत सोरेन को दुमका की बहू-बेटियों की चिंता नहीं

भाजपा नेता ने कहा कि दुमका ने सोरेन परिवार के इतने लोगों को विधायक बनाया, लेकिन हेमंत सोरेन को दुमका की बहू-बेटियों की चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है. डॉ दुबे ने कहा कि बार-बार ऐसी घटना दुमका जिले में हो रही है. मुख्यमंत्री का नैतिक दायित्व है कि वह इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें.

गोड्डा में मुस्लिम लड़की को जिंदा जलाया

निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा में भी एक मुस्लिम लड़की को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया. लेकिन, मुख्यमंत्री को प्रशासन से कोई मतलब नहीं है. डॉ दुबे ने आरोप लगाया कि संथाल परगना में बांग्लादेशी गैंग सक्रिय हैं. एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो भोली-भाली आदिवासी बेटियों को अपने जाल में फांसकर उससे विवाह कर रहे हैं. सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही.

Also Read: Jharkhand Crime News: दुमका में एक बार फिर युवती को जिंदा जलाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
बहू-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें हेमंत सोरेन: डॉ निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद ने कहा कि जरमुंडी में हुई घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. उन्होंने कहा कि लाश पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह मेरा लोकसभा क्षेत्र है. यहां की बहू-बेटियां सुरक्षित रहें, इसकी व्यवस्था मुख्यमंत्री को करनी चाहिए. लेकिन, मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं.

हेमंत सोरेन ने साबित किया कि वह किसी हद तक जा सकते हैं

डॉ दुबे ने कहा कि अमित अग्रवाल के बारे में मैंने दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि यह शख्स झारखंड में सरकार चला रहा है. मैंने कहा था कि मुझे अपने मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है. लेकिन, जब तक मैं दिल्ली पहुंचा, मुझ पर 25 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. मेरी पत्नी और बच्चों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया गया. मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि अमित अग्रवाल को बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें