20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, साजिशकर्ता अब भी फरार

Jharkhand Crime News, दुमका न्यूज (आनंद जायसवाल) : झारखंड के दुमका जिले के भुरभुरी पुल के नीचे जिस युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, उसकी हत्या में प्रेमिका के अलावा उसके पति और मां-बाप की संलिप्तता सामने आयी है. प्रेमिका व उसके मां-बाप गिरफ्तार कर लिए गये हैं, वहीं पति फरार बताया जा रहा है. मृतक के हाथ में लिखे ओम से शव की पहचान पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के खिदिरपुर के लखिंद्र मंडल ने अपने 27 वर्षीय पुत्र श्याम मंडल के तौर पर की गयी थी.एसपी अंबर लकड़ा ने गुरूवार को इस कांड का प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा किया.

Jharkhand Crime News, दुमका न्यूज (आनंद जायसवाल) : झारखंड के दुमका जिले के भुरभुरी पुल के नीचे जिस युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, उसकी हत्या में प्रेमिका के अलावा उसके पति और मां-बाप की संलिप्तता सामने आयी है. प्रेमिका व उसके मां-बाप गिरफ्तार कर लिए गये हैं, वहीं पति फरार बताया जा रहा है. मृतक के हाथ में लिखे ओम से शव की पहचान पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के खिदिरपुर के लखिंद्र मंडल ने अपने 27 वर्षीय पुत्र श्याम मंडल के तौर पर की गयी थी.एसपी अंबर लकड़ा ने गुरूवार को इस कांड का प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा किया.

शव की पहचान के बाद अनुसंधान में इस जघन्य हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी था. एसपी अंबर लकड़ा ने गुरूवार को इस कांड में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि जामा थाना क्षेत्र के मुहजोबा की विवाहित महिला मीना देवी की शादी पाकुड़ के खिदिरपुर में पीतु मंडल नाम के युवक के साथ हुई थी. दो बच्चों की मां मीना का रिश्ते में लगनेवाले देवर श्याम मंडल से प्रेम संबंध स्थापित हो गया था. बार-बार श्याम मीना के घर पहुंच जाया करता था. यह उसके पति पीतु मंडल को भी नागवार गुजरता था. एक बार तो खिड़की से भेजा गया प्रेम पत्र भी पीतु के हाथ लग गया था. लिहाजा इस बात को लेकर मीना की ससुराल में फजीहत भी हो रही थी.

Also Read: Corona Test In Jharkhand : झारखंड में मोबाइल वैन से जल्द शुरू होगा कोरोना टेस्ट, चार मोबाइल वैन पहुंची रांची

इधर जब मीना अपने मायके में थी, तब भी श्याम उसके मायके दुमका जिले के मुहजोबा आ गया था. जिससे यहां मायके में भी उसकी किरकिरी हुई थी. पहले ससुराल, फिर मायके में श्याम की वजह से हुई फजीहत के बाद मीना की जिंदगी को बरबाद होता देख उसके मां-बाप ने अपने दामाद को खबर किया. इसके बाद दामाद अपने सहयोगी के साथ पहुंचा और श्याम को बहला-फुसलाकर मुहजोबा स्थित अपने घर के बगल में रेलवे पुल के पास नदी में उसे मार डाला, फिर दाव से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. नदी में पानी की धार में कटे हुए धड़ को वे लोग खींचकर काफी आगे तक ले गये थे और यह सोंचकर पुल के पास छोड़ दिया था कि पानी की धार में शव काफी दूर तक चला जायेगा, लेकिन शव एक मिट्टीनुमा टीले के पास फंसकर रह गया था, जबकि सिर मुहजोबा के समीप उक्त रेलवे पुल के पास ही पाया गया था. पुलिस ने कांड को अंजाम देने में प्रेमिका मीना देवी (28), पिता लक्ष्मीकांत मंडल(56), मां भगवती देवी(50) तथा पति के दोस्त खिदिरपुर निवासी मृत्युंजय मंडल(23) को गिरफ्तार कर लिया है.

इस कांड के उद‍्भेदन के लिए एसपी अंबर लकड़ा ने एक एसआईटी का गठन किया गया था. जिसने कई साक्ष्य संकलित किये गये और तकनीकी अनुसंधान के जरिये जानकारी जुटायी. घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल, दो दाव, जिससे श्याम मंडल का सर-धड़ अलग किया गया था तथा एक एंड्रायड व एक कीपैड फोन बरामद किया गया. मोबाइल में मीना-श्याम की साथ-साथ कई तस्वीरें भी देखी गयी है. जिससे उनके बीच के प्रेम संबंध के खुलासे हुए.

Also Read: भाई-बहन के साथ स्वस्थ होने लगे प्रभु जगन्नाथ, अणसर गृह में हो रही गुप्त सेवा

मिली जानकारी के मुताबिक इस एसआइटी में जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, दुमका सदर के सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, हंसडीहा के सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सुमन, रानीश्वर के सर्किल इंस्पेटर विकार हुसैन, जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई विल्कन बागे, सुमित कुमार, महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी, रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार, काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल मंडल तथा तकनीकी शाखा के अनिल कुमार गुप्ता शामिल थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें