18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Election 2024: ‘नहीं लूटने देंगे जल, जंगल और जमीन, करेंगे एक और उलगुलान’, दुमका में शिवराज सिंह चौहान के भाषण की बड़ी बात

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा में प्रचार करते हुए आज दुमका में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह धरती हमारी है. हम जल जंगल और जमीन लूटने नहीं देंगें. हम एक और उलगुलान करेंगे. कानून बनाकर जमीन वापस दिलाएंगे.

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में जोर शोर से प्रचार अभियान जारी है. राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुमका के मुड़ाबहाल में एक चुनावी सभा की. उन्होंने दुमका से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोरेन के लिए वोट मांगा. चौहान ने कहा कि यहां माटी, बेटी और रोटी संकट में है, इसलिए मामा बहनों को जगाने आया है. वोटरों से उन्होंने सुनील सोरेन को वोट देने की अपील की.

दुमका की तस्वीर बदल देंगे सुनील सोरेन- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सुनील सोरेन दुमका की तस्वीर और तकदीर बदल देंगे. जेएमएम और हेमंत सोरेन के रहते झारखंड वासियों का खुश रहना संभव नहीं है. चौहान ने कहा कि संताल परगना की धरती पर कई महापुरुषों ने जन्म लिया है. लेकिन, आज इस धरती पर आज खतरा मंडरा रहा है.

44 से घटकर 28 फीसदी रह गई आदिवासियों की आबादी

मंच से गरजते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जाग जाओ दुमका वालों इस इलाके में आदिवासियों की आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी रह गयी है. इस धरती पर घुसपैठियों का कब्जा हो गया है. पंचायत पर कब्जा हो गया है. घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट में हेमंत सोरेन लिखाते हैं. घुसपैठ नहीं रुकी तो संताल परगना तबाह हो जाएगा. भाजपा को जीता दो एक भी घुसपैठियों को नहीं रहने देंगे.

नहीं लूटने देंगे जल,जंगल और जमीन

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह धरती हमारी है. हम जल जंगल और जमीन लूटने नहीं देंगें. उन्होंने कहा कि हम एक और उलगुलान करेंगे. कानून बनाकर जमीन वापस दिलाएंगे. जिन्होंने आदिवासी बेटियों-बहनों से शादी कर घुसपैठ करने की कोशिश की है. उन्हें आदिवासी का दर्जा भी नहीं लेने देंगे.

शिवराज सिंह के भाषण की खास बातें

  • अस्मिता और रोजगार बचाने के लिए राज्य में बीजेपी की सरकार का बनना जरूरी
  • भाजपा के राज में बालू की लूट बंद होंगी, बालू फ्री होगा
  • क़ृषि मंत्री हूं, घोषणा करता हूं 3100 रूपये क्विंटल में धान की खरीद होंगी, किसानों को उनकी उपज की पूरी कीमत दी जाएगी.
  • हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार के समय में मिलने वाले किसान सम्मान निधि से किसानों का नाम कटवा दिया था. सबका नाम सुनील सोरेन जुड़वाएंगे पांच हजार रूपये प्रति एकड़ किसानों को खाते में देंगें.
  • मप्र में एक फसल होती थी आज तीन फसल, झारखंड में भी खेती को समृद्ध बनायेंगे.
  • भाजपा की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में 2.87 लाख की रिक्ति पर बहाली की जाएगी.
  • 2000 रुपए चूल्हा खर्च की बात की थी, 4 साल आठ महीने नहीं दी, दिया तो एक हजार वह भी चुनाव से पहले
  • भाजपा गोगो दीदी से हर महीने 11 तारीख को 2100 रुपए मिलेंगे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: 10 लाख नौकरी,महिलाओं को 2500 रुपये की सम्मान राशि, इंडिया गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र

Jharkhand Assembly Election 2024: एक वोट 7 गारंटी, जानें इंडिया के घोषणा पत्र में क्या है खास, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें