18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिसूचना जारी होते ही जिले के चार विस क्षेत्रों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू

बसंत, सुनील, लुईस सहित 16 के नाम से नामांकन प्रपत्र खरीदे गये. डॉ सुशील, डॉ श्रीलाल व लालमोहन राय भी कूदे, कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी लिया नामांकन पत्र.

दुमका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने दूसरे चरण के लिए 10-दुमका अजजा, 12-जरमुंडी, 07-शिकारीपाड़ा अजजा, 11-जामा अजजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है. दुमका जिला अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत दिनांक 20 नवंबर को मतदान किया जाना है. इसके लिए 29 अक्तूबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है. 30 अक्तूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होनी है, जबकि 01 अक्तूबर को नाम वापसी की तिथि है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान कर सकेंगे. कहा कि 13 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा, जिनमें शिकारीपाड़ा प्रखंड के 10 एवं गोपीकांदर प्रखंड के 3 मतदान केंद्र हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बताया कि पहले दिन जिले के सभी 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है. उन्होंने बताया कि 10-दुमका अजजा क्षेत्र से 4, 12-जरमुंडी से 4, 07-शिकारीपाड़ा अजजा से-3, 11-जामा अजजा से 5 नाजीर रसीद कटवाकर नामांकन प्रपत्र खरीदा गया है. प्रेस कान्फ्रेंस में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावा पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, जामा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजीव कुमार, दुमका के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, शिकारीपाड़ा के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी अब्दुस समद, जरमुंडी के निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसओ विशाल कुमार आदि मौजूद थे.

डॉ सुशील, डॉ श्रीलाल व लालमोहन राय भी कूदे, कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी लिया नामांकन पत्र :

नाम निर्देशन के पहले दिन दुमका विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे पहला नाजिर रसीद डॉ सुशील मरांडी ने कटाया है. डॉ सुशील कांग्रेस के नेता रहे हैं. उन्होंने दुमका विधानसभा क्षेत्र से झारखंड क्रांति सेना के बैनर तले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बनाया है. झामुमो प्रत्याशी के रूप में बसंत सोरेन, भाजपा प्रत्याशी के रूप में सुनील सोरेन और निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र हेंब्रम के लिए नामांकन पत्र खरीदे गये हैं और नाजिर रसीद कटाया गया है. जबकि शिकारीपाड़ा के लिए भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीलाल किस्कू व जोसेफ बास्की के नाम से नामांकन पत्र खरीदे गये हैं. वहीं जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से लालमोहन राय, दिलीप कुमार दुबे, देवेंद्र मंडल व राजाराम सिंह ने नामांकन पत्र लिया है. जामा विधानसभा क्षेत्र के लिए झामुमो प्रत्याशी के रूप में लुईस मरांडी, सीपीआईएम के सनातन देहरी, निर्दलीय राजीव बास्की, निर्दलीय डॉ श्रीलाल किस्कू व निर्दलीय संजय बेसरा के नाम से नाजिर रसीद कटाते हुए नामांकन प्रपत्र लिए गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें