राजनंदन प्रसाद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल संपन्न पांच ओवर में ही एक विकेट खोकर एलएजे ने जीत लिया फाइनल मैच मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैट्समैन घोषित किये गये चैतन्य वीर संवाददाता, दुमका राजनंदन प्रसाद मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एलएजे ने स्पोर्ट्स जॉन को नौ विकेट से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार को एटीम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में एलएजे ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स जोन की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर महज 97 रन पर ऑलआउट हो गयी. स्पोर्ट्स जोन की ओर से अमन सिंह के 28 और हर्ष सिन्हा ने 17 रन बनाये, जबकि एलएजे की ओर से पीयूष ने 03, चैतन्य, समीर और सुधांशु ने दो-दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी एलएजे की टीम चैतन्य वीर के 12 गेंद में 42, सचिन कुमार मुंडा के 13 गेंदों में 33 और सुधांशु के पांच गेंदों में 20 रनों की बदौलत महज पांच ओवर में ही एक विकेट खोकर फाइनल मैच जीत लिया. मौके पर उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश मोदी, संयुक्त सचिव उमेश कुमार रावत, सह सचिव विश्वजीत चटर्जी, सदस्य चंद्र किशोर सिंह, वरिष्ठ क्रिकेटर दिनेश कुमार सिंह ने फाइनल के विजेता व उपविजेता के अलावा मैच के मैन ऑफ द मैच चैतन्य वीर, मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बॉलर सुधांशु वर्मा तथा बेस्ट बैट्समैन चैतन्य वीर को शील्ड व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है