मसलिया.
लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप के तहत मसलिया के विभिन्न गांवों में मतदाताओं को मेहंदी, रंगोली और रैली से जागरूक किया गया. इस अवसर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, बीपीएम रंजीत मिश्रा उपस्थित रहे. सिद्पहाड़ी गांव में ग्रामीण पुरुष व महिलाओं ने रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. गांव में रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई नारे लगाते रहे. पलासी गांव में रंगोली के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया गया. वहीं झिलुआ गांव में हाथ में मेहंदी लगाकर जागरूक किया गया. बीडीओ मो अजफर हसनैन ने ईवीएम और वीवीपीएटी की पारदर्शिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर बीपीओ आशा रोज हांसदा, संजीव प्रसाद, रवि श्रीवास्तव, जयदेव सोरेन, सुनीता सोरेन, सूरज कुमार, अनिता पाल, पिंकी देवी, नीलू मरांडी सहित जेएसएलपीएस की महिलाएं शामिल रहीं.