29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम की जांच में पायी गयी कई कमी : सीएस

बगानपाड़ा स्थित अमीषा नर्सिंग होम में 17 सितंबर को गर्भवती महिला की मौत हो गयी थी.

प्रतिनिधि, दुमका नगर शहर के बगानपाड़ा स्थित अमीषा नर्सिंग होम में 17 सितंबर को गर्भवती महिला की मौत हो गयी थी. गुरुवार को मृतका के परिजन सीएस से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी. इसी मामले में शुक्रवार को सीएस डॉ बच्चा प्रसाद सिंह और डॉ मो जावेद जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के साथ कागजात की जांच की. सीएस डॉ सिंह ने कहा नर्सिंग होम की जांच की गयी. वहां मिलने वाली सुविधाएं, चिकित्सकों की संख्या के साथ कागजातों की जांच की गयी. जांच के दौरान कई प्रकार की कमियां पायी गयी. इस पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि 17 सितंबर को नर्सिंग होम में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हुई थी. परिजनों ने बताया जामा प्रखंड क्षेत्र के निश्चितपुर की प्रसूता बाहाटी सोरेन को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रसूता को बेहतर इलाज की आवश्यकता थी. अस्पताल से किसी ने परिजनों को समझा बुझाकर प्रसूता को नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम प्रबंधन के द्वारा परिजनों को जानकारी नहीं दी गयी. निजी एंबुलेंस से उसे पीजेएमसीएच में भेज दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें