दुमका, आनंद जायसवाल : झारखंड की उपराजधानी दुमका (Dumka News) से बड़ी खबर सामने आ रही है. अलग-अलग बाइक से पति के साथ टूर पर निकली स्पेन की महिला से शुक्रवार की देर रात सामूहिक बलात्कार (गैंगरेप) की घटना हुई है. घटना के बाद 28 साल की इस स्पैनिश महिला को सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया है. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में यह मुद्दा उठा. विधायक अमित मंडल ने कहा कि दुमका की इस घटना से झारखंड शर्मसार हुआ है.
दुमका : हंसडीहा के कुरमाहाट के पास हुई घटना
घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के पास की बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि विदेशी महिला के साथ मारपीट भी हुई है. सरैयाहाट सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे दुमका लाया जा रहा है. महिला बाइक से ही सरैयाहाट से पुलिस की सुरक्षा में दुमका पहुंच रही है.
Also Read : दुमका : किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
पति के साथ बाइक से टूर पर निकली थी महिला
जानकारी के अनुसार, स्पेन की यह महिला अपने पति के साथ बाइक से टूर पर निकली थी. वह दुमका के रास्ते भागलपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान रात के करीब 12:00 बजे वह हंसडीहा बाजार से पहले एक सुनसान जगह पर टेंट लगाकर सो गई. वहीं, आसपास के कुछ युवक पहुंचे और उससे गैंगरेप किया. उसके साथ मारपीट भी की गई.
स्पैनिश महिला से गैंगरेप पर एसपी ने कही ये बात
पीड़िता के साथ मारपीट के बाद वे लोग वहां से चले गए. महिला ने पुलिस को अपने से साथ हुई घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसे सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया है. दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने सिर्फ इतना ही कहा है कि घटना हुई है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने बताया है कि पांच-छह लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. महिला का मेडिकल जांच कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित स्पैनिश महिला को प्राथमिक इलाज के बाद दुमका लाया जा रहा है.
पुलिस की सुरक्षा में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंची महिला
सुबह पुलिस घटनास्थल की पड़ताल करने के लिए पहुंची. पुलिस की टीम के साथ फॉरेंसिक विभाग के एक्सपर्ट्स की टीम भी जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. उधर, पीड़ित विदेशी महिला खुद बाइक चलाकर दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल जांच के लिए पहुंची. पुलिस की टीम उसे एस्कॉर्ट करके लाई.
अमित मंडल ने विधानसभा के बजट सत्र में उठाया मुद्दा
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भी दुमका में विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला गूंजा. विधायक अमित मंडल ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि ऐसी घटना से झारखंड की पूरी दुनिया में बदनामी हुई है. झारखंड शर्मसार हुआ है. उन्होंने दुमका के एसपी को तत्काल हटाने की मांग की. कहा कि इस मामले में सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए. ऐसी घटना से प्रदेश की बदनामी होती है.
पांच साल पहले वर्ल्ड टूर पर निकले, बाइक से 170000 किमी की यात्रा
इस जोड़ी ने अब तक एक लाख सत्तर हजार किलोमीटर की वैश्विक यात्रा बाइक से ही पूरी की है. दोनों ने अलग-अलग मोटरसाइकिल रखी है. इरान, इराक, सउदी अरब के बाद ये पाकिस्तान पहुंचे थे और वहां 8000 किमी का सफर तय करने के बाद इन्होंने बाइक से ही जुलाई महीने में भारत में प्रवेश किया था. लद्दाख, बीकानेर के करनी माता मंदिर, कन्याकुमारी होते हुए ये फरवरी के आरंभिक सप्ताह में श्रीलंका भी पहुंचे थे. इन्हें पश्चिम बंगाल होते हुए नेपाल पहुंचना था, जिसके लिए इन्होंने यह रास्ता चुना था.
एंबेसी को भी दी गयी जानकारी, पुलिस मुख्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट
वर्ल्ड टू पर निकली स्पैनिश महिला के साथ गैंगरेप की घटना से झारखंड शर्मसार हुआ है. इस घटना के बाद संबंधित दूतावास को भी दुमका के पुलिस द्वारा रिपोर्ट और पूरे घटना की जानकारी भेजी गयी है. पीड़िता के स्वास्थ्य, उसके मेडिकल ट्रीटमेंट से लेकर जहां उनका इलाज चल रहा है, ये सारी जानकारियां दूतावास को उपलब्ध करायी गयी हैं. वहीं वरीय पदाधिकारियों को भी दुमका पलिस की ओर से पूरे घटनाक्रम, अब तक पुलिस की कार्रवाई व अनुसंधान से अवगत कराया गया है.
प्रोफेशनल व साइंटिफिक तरीके से कांड का हो रहा अनुसंधान
विदेशी महिला के साथ हुए गैंगरेप की इस वारदात के मामले का दुमका पुलिस पूरे प्रोफेशनल व साइंटिफिक तरीके से अनुसंधान कर रही है, ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जा सके. इसके लिए स्थानीय के अलावा बाहर से भी फोंरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से महिला के कपड़े व अन्य साक्ष्य को एकत्रित किया गया है. घटनास्थल की घेराबंदी भी कर दी गयी है, ताकि साक्ष्यों से छेड़छाड़ न किया जा सके.
इंटरनेशनल लॉ का भी अनुपालन कराने की हो रही कोशिश
भले ही घटना भारत में घटी है, लेकिन चूंकि पीड़िता विदेशी मूल की है, लिहाजा इस कांड को लेकर पुलिस से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक इंटरनेशनल लॉ का भी ख्याल रखने की कोशिश कर रहा है. चिकित्सा विभाग एक बड़े अधिकारी ने बताया कि इंटरनेशनल लॉ यह कहता है कि इस तरह के मामले में पीड़िता के मेडिकल जांच के लिए तीन गायनीक्लॉजिस्ट का होना जरूरी है. ऐसे में फूलो झानो मेडिकल कालेज के गायनी विभाग के एचओडी के अलावा अस्पताल के दो गायनीक्लॉजिस्ट को इस टीम में शामिल किया गया था. टीम ने पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म सहित जख्म आदि की जानकारी ली.