26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका: कार के धक्के से निरसा निवासी सुपरवाइजर की मौत

दुमका: कार के धक्के से निरसा निवासी सुपरवाइजर की मौत

संवाददाता, दुमका/मसलिया दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के रांगा गांव के पास सोमवार को एक चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार 35 वर्षीय संजय कुमार धीवर की मौत हो गयी. मृतक धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के धौलीपुर का निवासी था. संजय एक सड़क निर्माण कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और मसलिया में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की निगरानी के लिए निकला था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एचएनसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर संजय कुमार धीवर निश्चितपुर-कालीपाथर मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य के निरीक्षण के सिलसिले में शिकारपुर गये थे. लौटते समय रांगा गांव के समीप मसलिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल संजय को तत्काल एंबुलेंस से दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में शामिल कार में पांच युवक भोलानाथ विश्वकर्मा, विजय केसरी, जितेंद्र केसरी, रंजीत गुप्ता और बेचन भगत सवार थे. सभी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के बेनाचिट्टी क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये सभी देवघर बाबा धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद सोमवार सुबह बासुकिनाथ मंदिर से लौट रहे थे. इसी दौरान रांगा गांव के पास उनकी कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुपरवाइजर की जान चली गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर घायल संजय को अस्पताल भेजा और बाइक व कार को जब्त कर थाने ले गयी. सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की जान बची मसलिया/दलाही. साहिबगंज-गोबिंदपुर स्टेट हाईवे पर मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा चापुड़िया गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर, आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फतेहपुर की ओर से दो ट्रक और एक ट्रेलर एक के पीछे एक चल रहे थे. अचानक बीच वाले ट्रक के सामने एक बकरी आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसके चलते पीछे से आ रहे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. स्थानीय युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर चालक को बाहर निकाला. हालांकि, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. मसलिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया है. —————————————- शिकारपुर से सड़क निर्माण का काम देख बाइक से लौट रहे थे संजय धीवर बासुकिनाथ से पूजा कर लौट रहे थे कार सवार लोग दुर्गापुर के बेनाचट्टी के रहने वाले हैं कार सवार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें