संवाददाता, दुमका जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. कन्वेंशन सेंटर में हुई बैठक में उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान निभाये जाने वाले दायित्वों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर सभी आवश्यक प्रपत्रों को सही और सटीक तरीके से भरा जाये. किसी भी प्रकार के संशय की स्थिति में तत्काल मार्गदर्शन प्राप्त करने पर जोर दिया गया. मतदान केंद्र में मतदाताओं को अधिक देर कतार में नहीं रहना पड़े इसका ध्यान रखें. इस दौरान विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. पुलिसकर्मियों व जवानों ने की वोटिंग दुमका जिले में पदस्थापित द्वितीय चरण के मतदाता जिला पुलिस, होम गार्ड एवं सिक्योरिटी पर्सनल 18 नवंबर तक प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन दुमका सदर में पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक पोस्टल बैलट से मतदान कर सकेंगे. शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन दुमका सदर में बड़ी संख्या में जिला पुलिस, होम गार्ड एवं सिक्योरिटी पर्सनल ने पोस्टल बैलेट से मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है