मसलिया/दलाही. मसलिया प्रखंड के सापचाला क्रिकेट मैदान में सोमवार को भाजपा नेता व पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने प्रत्याशी सुनील सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी कभी राज्य का विकास नहीं कर सकती. कांग्रेस ने झारखंड आंदोलन को कुचलने का काम किया था. आंदोलनकारियों के ऊपर गोली चलवायी थी. झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन वाली सरकार आदिवासियों-मूलवासियों की भलाई भी नहीं कर सकती. श्री सोरेन ने कहा कि सिदो कान्हू की धरती संताल परगना को बचाना है. आदिवासी बहन-बेटियों की इज्जत को बचाना है, तो झारखंड में भाजपा को मजबूत करें. आपके साथ चट्टान की तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े रहेंगे. कहा : संताल परगना की धरती से घुसपैठियों को भगाना है. आज संताल की पवित्र धरती पर बंगलादेशी घुसपैठियों का जमावड़ा हुआ है. यहां के भोले भाले गरीब महिलाओं को ये अपने झांसे में लेकर पहले शादी करते हैं और उसके बाद उसकी जमीन पर घर बनाकर और आदिवासी महिला को नौकर बनाकर काम करवाते हैं. आदिवासियों का हक छीनकर घुसपैठिये मौज में रहते हैं. आदिवासियों का पैतृक लाभ लेकर मुखिया तक बन जाते हैं. इसका लाभ आदिवासी को नहीं बल्कि बंगलादेशी घुसपैठियों को हो रहा है. कहा कि आज संताल परगना की धरती में जमाई टोला बना है. वह जमाई टोला घुसपैठियों का गढ़ है, जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है. वर्तमान सरकार इन सब चीजों को पनाह दे रही है. कहा कि झारखंड में भाजपा की जीत तय है. श्री सोरेन ने कहा पूरा झारखंड भाजपा जीतेगी.
भाजपा की सरकार बनायें, तभी बचेगी माटी व बेटी
इस बार का बड़ा मुद्दा संताल परगना में घटती आदिवासियों की जनसंख्या है. झारखंड की माटी, बेटी, रोटी को बचाना है, तो भाजपा की सरकार बनानी होगी. झामुमो को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे झारखंड आंदोलनकारी हैं. झारखंड आंदोलन में खून पसीना बहा चुका हूं. झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन को खड़ा किया था. आज झामुमो से अलग हो गया हूं. पार्टी की जो पहले विचारधारा थी, वह आज नहीं रह गयी है. पांच महीने के लिए सीएम बना, लेकिन पार्टी से बहुत अपमानित महसूस करने के बाद पार्टी को त्याग दिया. उन्होंने जनमानस के आग्रह किया कि झारखंड के माटी, बेटी व रोटी को सुरक्षित करना है, तो झारखंड में भाजपा की सरकार बनानी है. उन्होंने दुमका प्रत्याशी सुनील सोरेन के पक्ष में वोट मांगा. मौके पर जिला अध्यक्ष गौरवकांत, शर्मिला सोरेन, मार्शल ऋषिराज टुडू,मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी, नरेश चंद्र मंडल, दिलीप सेन, रविशंकर झा, रूसीलाल टुडू, डोमन सिंह, विनोद पांडेय, संतोष सोरेन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है