9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : शिक्षक-कर्मचारियों के लिए क्वार्टर व छात्र-छात्राओं के लिए बने हॉस्टल

प्राचार्य ने काॅलेज के संपूर्ण विकास के लिए बिंदुवार मूलभूत आवश्यकताओं से सांसद व विधायक आलोक सोरेन को अवगत कराया.

डिग्री कॉलेज शिकारीपाड़ा के प्राचार्य ने सांसद-विधायक से किया अनुरोध संवाददाता, दुमका डिग्री कालेज शिकारीपाड़ा के प्राचार्य डॉ सुबोध प्रसाद रजक व प्रो सिद्धौर हांसदा ने सांसद नलिन सोरेन से मुलाकात करते हुए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सरसाजोल में डिग्री काॅलेज के निर्माण के लिए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. प्राचार्य ने काॅलेज के संपूर्ण विकास के लिए बिंदुवार मूलभूत आवश्यकताओं से सांसद व विधायक आलोक सोरेन को अवगत कराया. छात्रावास, शिक्षक व कर्मियों के लिए आवास, छात्रों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलकग छात्रावास की व्यवस्था, काॅलेज परिसर में डेडिकेटेड विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, चहारदीवारी में कंटीले तार लगाने व मुख्य द्वार से विभिन्न संकायों तक जाने के लिए पीसीसी मार्ग की व्यवस्था को लेकर ध्यानाकृष्ट कराया. जल्द पहल करने का आश्वासन दिया. सासंद नलिन सोरेन ने सावर्जनिक जीवन के 40 साल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि सुंदर, सशक्त, समृद्ध, शिक्षित झारखंड के निर्माण का आधारभूत साधन शिक्षा है. समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में ज्ञान का अलख जगाकर हम हमारे महापुरुषों को हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं .प्रतिनिधिमंडल में डॉ सत्यम मेहरा समेत अन्य सहायक प्राध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें