20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : मंच से गुरुजी के संदेश को राजमहल सांसद विजय हांसदा ने पढ़कर सुनाया

झारखंड मुक्ति मोर्चा के दुमका में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सोनारायठाढ़ी से दर्जनों कार्यकर्ता दुमका पहुंचे.

दुमका : जोहार,मैं अस्वस्थ हूं, बीमार हूं. मेरा बेटा हेमंत सोरेन जो राज्य का मुख्यमंत्री था, बीजेपी वालों और इडी ने झूठा केस में फंसा कर जेल में डाल दिया. आदिवासी जब भी अधिकार के लिए लड़ता है, अन्याय के खिलाफ लड़ता है तो उसे लाठी-डंडों से पीटा जाता है और जेल भेज दिया जाता है. मेरे बेटे हेमंत को भी नेता आप लोगों ने ही बनाया. मेरा बेटा और बहु आपकी सेवा करते रहेंगे. इसलिए एक होकर लड़ना होगा. हमको जो तंग करता है, ऐसी शक्तियों को मिलकर मिटाना होगा. अगले एमपी-एमएलए चुनाव में उन्हें हराना है. भाजपा के सभी नेता बाहरी हैं, मूलवासी नहीं हैं. आप लोगों ने जितना प्यार हमको दिया है, नेता बनाया, संघर्ष करना सीखाया है. उतना ही प्यार हेमंत और बसंत को दीजिए. हम आपके जल-जंगल और जमीन की लड़ाई हमेशा से लड़े हैंं. हेमंत बाबू और बसंत बाबू भी आपके अधिकार के लिए जीवन भर लड़ेगा. दूसरों के सामने भीख नहीं मांगना है. चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये हैं, उनको बोले हैं, वो भी हेमंत की तरह आपकी सेवा करेगा. आप लोगों की शिक्षा के लिए स्कूल बनाया. अपना तबीयत ठीक रखियेगा. दारू पीना बंद करिये. गाय-सुअर, बकरी पालन करो. जब हम ठीक हो जायेंगे तो आयेंगे आप लोगों के बीच. एकजुट रहिये. झामुमो के लोगों को जीताइये.

स्थापना दिवस पर सोनारायठाढ़ी के कार्यकर्ता कार्यक्रम में हुए शामिल

झारखंड मुक्ति मोर्चा के दुमका में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए सोनारायठाढ़ी से दर्जनों कार्यकर्ता दुमका पहुंचे. कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सदीक अंसारी ने कहा कि झामुमो इस साल भी काफी धूमधाम से स्थापना दिवस मना रहा हैं, जिसको लेकर हमलोग दर्जनों कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में शामि हो रहे हैं. मौके पर जीना हेम्ब्रम, शमशुद्दीन अंसारी, शिबू बास्की, जेठा सोरेन, जमीर अंसारी, गोलू कुमार, शिबू मंडल, समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता दुमका के कार्यक्रम में शामिल हुए.

Also Read: दुमका : पहली बार बगैर सोरेन परिवार के मना झारखंड दिवस, नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने संभाली कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें