दुमका-भागलपुर मार्ग स्थित नोनीहाट में होंडा शोरूम के पास घटना प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत होंडा शोरूम के पास स्विफ्ट डिजायर कार व ट्रक से आमने-सामने की टक्कर होने से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार व्यक्ति दुमका से सामान लेकर हंसडीहा जा रहा था, जबकि ट्रक नवगछिया से धान लोड कर दुर्गापुर जा रहा था. होंडा शोरूम के पास कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. कार की ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. ट्रक के चालक मजीउल्लाह अंसारी, उप चालक वसीम शेख कुशी नगर उत्तर प्रदेश निवासी हैं. ट्रक चालक ने अपनी सूझबूझ से कार चालक की जान बचा ली. हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार के बोनट के परखच्चे उड़ गया. चालक की छाती में गंभीर चोट आयी. चालक विजय साह बड़ी रणबहियार निवासी है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गाड़ी को रोड के किनारे कर यातायात बहाल कराया गया. हादसे में डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया है. क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत नहीं की गयी है. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है