साधन सेन, रानीश्वर जिले के रानीश्वर प्रखंड के रघुनाथपुर-बरमसिया पथ के आसनबनी के पास लाटुलिया होते हुए आगर ढाकाजोल तक नयी तकनीक से सड़क बन रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही सड़क में नवीन तकनीक का उपयोग जिला में ही नहीं झारखंड में भी पहली किया जा रहा है. जेइ राजीव कुमार के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में सड़क बनेगी. इसमें वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग होना है. कुल आठ प्रतिशत मात्रा वेस्ट प्लास्टिक का ही इसमें उपयोग होना है. प्लास्टिक के कचरे सिमडेगा से मंगवाया गया है. वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग से सड़क भी मजबूत बनती है. पीडब्ल्यूडी सड़क आसनबनी के पास से लाटुलिया, मोहनपुर,आगर ढाकाजोल तक सड़क की लंबाई 13.350 किलोमीटर है, जिसकी प्राक्कलित राशि 1601.1 लाख रुपये है. वहीं पांच सालों तक अनुरक्षण राशि 380.35 लाख रुपए है. कार्य समाप्ति की तिथि फरवरी 2025 है. सड़क निर्माण कार्य में वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग से सड़क मजबूत बनाने के साथ साथ पानी का प्रतिरोध भी बढ़ेगा. हॉट मिक्स के साथ ही वेस्ट प्लास्टिक मिलाया जाता है. जानकारी के अनुसार नयी तकनीक से सड़क निर्माण कराये जाने से वेस्ट प्लास्टिक की भी खपत हो जायेगी. सड़क भी मजबूत बनेगी. इस संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति भी मिली है. आसनबनी से ढाकाजोल तक सड़क बन जाने से प्रखंड के धानभाषा व तालडंगाल पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों का यातायात व्यवस्था सुलभ हो जायेगा. रानीश्वर से दुमका व शिकारीपाड़ा के विभिन्न गांवों तक सड़क संपर्क सुलभ हो जायेगा. जानकारी के अनुसार दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड में यह पहला प्रयोग है. फोटो आसनबनी से ढाकाजोल सड़क व सड़क निर्माण हेतु लगाये गये बोर्ड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है