23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधावी विद्यार्थियों के लिए आपसी सामंजस्य व समन्वय से आगे बढ़ाने के लिए करना होगा काम

स्थापना दिवस. विवि के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने सिदो कान्हू को किया नमन, बोले वीसी

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने विश्वविद्यालय परिसर के स्मारक टिल्हा स्थित वीर सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी. कहा : विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है. विश्वविद्यालय आज जिस मुकाम पर है. वह इससे जुड़े लोगों की मेहनत एवं प्रयास को दर्शाता है. विश्वविद्यालय परिपक्व अवस्था में पहुंच चुका है. ऐसे में विश्वविद्यालय के समक्ष कई चुनौतियां एवं अवसर हैं. अब हमसभी को उन चुनौतियों का सामना करते हुए क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना है. यह हम सभी के बीच आपसी सामंजस्य और समन्वय से ही संभव होगा. अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कमी, कॉलेजों में बुनियादी ढांचे की कमी के बावजूद, विश्वविद्यालय अपने स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेल और अन्य क्षेत्रों में विश्वविद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने विश्वविद्यालय की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लोगों को नमन करते हुए अपना भाषण समाप्त किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ बिजय कुमार, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार समेत विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की. मांगें पूरी होने के बाद ही हड़ताल करेंगे समाप्त : महासचिव इधर, कर्मचारियों ने हड़ताल पर बने रहकर स्थापना दिवस का आयोजन किया. विवि के कर्मचारी व ग्राम प्रधान प्रेमचन्द किस्कू की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सिदो कान्हू मुर्मू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद कुमार के साथ प्रक्षेत्रीय महासंघ के महासचिव नेतलाल मिर्धा एवं अध्यक्ष परिमल कुंदन भी मौजूद थे. महासचिव श्री नेतलाल मिर्धा ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण हमारा सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण नहीं किया जा रहा है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है. हड़ताल जारी रहेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता एवं कर्मचारियों के प्रति संवेदनहीनता पर क्षोभ व्यक्त करते हुए श्री मिर्धा ने कहा अब आंदोलन को और उग्र किया जायेगा. हमारी बात सरकार एवं राजभवन तक पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें