प्रतिनिधि, बासुकिनाथ
वरीय कांग्रेसी नेता प्रवीण वर्मा एवं पूर्व स्वतंत्रता सेनानी हरिलाल के 53वर्षीय पुत्र वधु कुसुम वर्मा का निधान हो गया. परिवार वालों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए जरमुंडी सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका उचित इलाज नहीं हो पाया. आनन फानन में उन्हें देवघर ले जाने लगे, इसी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि जरमुंडी में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर रहतीं तो कुसुम वर्मा की जान बचायी जा सकती थी. उसके निधन पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व नपं अध्यक्ष मंटू लाहा, रोहित कुमार, विजय मंडल, अनूप मंडल, दुर्गा साह, कुंदन पत्रलेख, संतोष पत्रलेख, चांद बाबा, दिलीप साह, प्रकाश वर्मा, प्रभाष वर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है