प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलओ पर्यवेक्षक व पंचायत सचिव, रोजगार सेवकों की बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ एजाज आलम की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के विभिन्न बूथों में भरे गये प्रपत्र 6, 7 व 8 की समीक्षा की गयी. इस दौरान बताया गया कि प्रखंड में 3517 प्रपत्र-7 व 4587 प्रपत्र-8 भरा जाने का लक्ष्य हासिल है. पर आज तक 1115 प्रपत्र -7 व 2724 प्रपत्र -8 प्राप्त हुआ है. नगण्य प्रपत्र -7 व प्रपत्र -8 जमा करने वाले 23 बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ ने पंचायत सचिवों के रोजगार सेवकों को दो दिनों के अंदर बीएलओ से संपर्क कर लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रपत्र 7 व 8 भरवाकर जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ के अलावा एलइओ तेरेसा मुर्मू, बीपीओ संदीप कुमार, सहायक अभियंता अनंत कुमार भंडारी, प्रभारी बीपीआरओ संजीव कुमार, प्रभारी बीएओ रोहित वर्मा सहित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे. फोटो- बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है