सीता सोरेन और दुर्गा सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने अपनी चाची और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन कहतीं हैं- ‘झारखंड झुकेगा नहीं’, लेकिन भ्रष्टाचार करके आपलोग ही झारखंड को झुका रहे हैं.
सीता सोरेन की बेटी जयश्री बोली- झामुमो चला रहा गुंडाराज
जयश्री सोरेन ने बृहस्पतिवार (23 मई) को अपनी मां सीता सोरेन के साथ दुमका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं. पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयश्री ने कहा कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और कार्यकर्ता गुंडाराज चला रहे हैं. लेकिन, उनका गुंडाराज ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. झामुमो के गुंडों को भी यह बात समझ आ गई है.
झामुमो के गुंडों ने की थी ईंट-पत्थरों से हमले की तैयारी : जयश्री
जयश्री ने आरोप लगाया कि टेसजुड़िया गांव में झामुमो के वरिष्ठ नेता और उनके समर्थकों ने उन पर (जयश्री और उनकी बहन पर) हमले की तैयारी कर रखी थी. लोग ईंट-पत्थर के साथ रास्ते में भीड़ जमा थी. भीड़ देखकर हमें इसका अंदेशा हो गया और हम वहां से लौट गए. हमारे साथ झारखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल भी थे.
मेरी चाची ने रची थी हम पर हमले की साजिश : सीता सोरेन की बेटी
दुर्गा सोरेन और सीता सोरेन की बेटी जयश्री ने कहा कि हमें इस बात की पक्की जानकारी मिली है कि वहां मौजूद भीड़ झामुमो कार्यकर्ताओं की थी. जयश्री ने यह भी कहा कि हमें जानकारी मिली है कि ये सारी साजिश हमारी चाची ने रची थी, जो झामुमो चला रहीं हैं. जयश्री ने कहा कि मुझे नहीं मालूम ये लोग क्या करना चाहते हैं.
हमें जान से नहीं मारेंगे, लेकिन चुनाव की वजह से नुकसान पहुंचाएंगे
जयश्री ने हालांकि कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ये लोग उनको जान से मारेंगे, लेकिन इतना तय है कि चुनाव को देखते हुए ये लोग उन्हें नुकसान जरूर पहुंचा सकते थे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरी चाची ये सब करवा रहीं हैं. वह ऐसा क्यों करवा रहीं हैं, समझ नहीं आता.
भीड़ को देखकर डर गई थी, लेकिन अब डर नहीं लगता
यह पूछने पर कि क्या आप इस घटना से डर गईं हैं, जयश्री ने कहा कि भीड़ को देखकर एक बार डर जरूर लगा था. चूंकि मेरी छोटी बहन विजयश्री मेरे साथ थी, तो डर और ज्यादा लगा. लेकिन, हम किसी तरह सुरक्षित निकल आए. मैं तब डर गई थी, लेकिन मैं डरी हुई नहीं हैं. झारखंड की बेहतरी के लिए हम काम करते रहेंगे.
अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए सब कुछ करेंगे
जयश्री ने कहा कि अपने पिता दुर्गा सोरेन के सपनों को पूरा करने के लिए हम सब कुछ करेंगे. इस दौरान जो होना होगा, होगा. मेरी किस्मत में जो लिखा होगा, वह होकर रहेगा. हम ऐसी घटिया हरकतों का डटकर करेंगे मुकाबला. इसके लिए भले मेरी जान चली जाए या जो भी हो. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक सीता सोरेन भी मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें
जेल जाने से बचने के लिए भाजपा में मिलीं हैं सीता सोरेन : बसंत सोरेन
जेएमएम ने सीता सोरेन को 6 वर्षों के लिए किया निष्कासित, लगाया बड़ा आरोप
राज्य सरकार के मंत्री व पदाधिकारी लूट खसोट में व्यस्त : सीता सोरेन