संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने तीन परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. उक्त परीक्षाओं में पीजी सेमेस्टर-2, बीएड सेमेस्टर-2 और एमए इन संताल कल्चर स्टडी सेमेस्टर-2 की परीक्षा शामिल है. पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 18 से 26 अक्तूबर तक द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा शुरू होने के पूर्व विभाग स्तर पर प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित कर लें तथा प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा विभागाध्यक्ष अपने स्तर से करेंगे. बीएड सेमेस्टर-2 की परीक्षा 15 से 19 अक्तूबर तक दोनों पालियों में होगी, जबकि एमए इन संताल कल्चर स्टडी सेमेस्टर-2 की परीक्षा 18 से 25 अक्तूबर तक होगी. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह द्वारा उक्त परीक्षाओं से संबंधित तीन अलग-अलग अधिसूचना जारी की गयी है. उक्त अधिसूचनाओं को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर देखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है