हंसडीहा/दुमका. लंबे समय तक परदेश में रहने के बाद वापस लौटा पति जब फिर से जाने लगा, तो पत्नी ने मना किया, पर पति अपनी जिद पर अड़ा रहा. पत्नी को पति का रवैया नागवार गुजरा तो उसने ऐसा कदम उठा लिया कि सुननेवाले सकते में आ गये. हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनकुट्टा गांव में शनिवार की रात इस बात को लेकर पति से विवाद के बाद 20 साल की सूरजमुनी मरांडी ने डेढ़ साल की बेटी अंशु मुर्मू को जहर देने के बाद खुद भी कीटनाशक खा लिया. दुधमुही बेटी ने रात में ही दम तोड़ दिया, जबकि सूरजमुनि की रविवार की सुबह मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गयी. मौत के बाद पति शव लेकर गांव भाग गया. सूचना के बाद पुलिस ने मां-बेटी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बताया जा रहा है कि जरमुंडी के चटमारनी गांव की सूरजमुनी की शादी तीन साल पहले अलबुनियस मुर्मू के साथ हुई थी. पति हिमाचल प्रदेश में किसी हेलमेट बनाने वाली कंपनी में काम करता है. एक माह पहले ही वह छुट्टी लेकर आया था. 20 जुलाई को वापस जानेवाला था. बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे दंपती के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में आकर महिला ने पहले बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाया और उसके बाद खुद भी कीटनाशक खा लिया. तबीयत खराब होने पर महिला ने पति को कीटनाशक खाने की बात बतायी. जब तक दोनों को इलाज के लिए बाहर ले जाया जाता, इससे पहले बेटी की मौत हो गयी. रविवार की सुबह महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुबह नौ बजे उसकी भी मौत हो गयी. मौत के बाद पति शव लेकर गांव भाग गया. इधर, ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद हंसडीहा पुलिस गांव पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. हालांकि पति का कहना है कि वह सावन शुरू होने से पहले हिमाचल जाने वाला था. इसी बात पर पत्नी से कहासुनी हो गयी. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. अभी तक कार्रवाई के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है