23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 50 प्रतिभागी हुए शामिल

राज्यस्तरीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन शहर के खुंटाबांध परिसर में किया गया. इसमें प्रदर्शन के आधार पर 38वें नेशनल गेम्स में भागीदारी हेतु झारखंड टीम का भी चयन किया गया.

संवाददाता, दुमका राज्यस्तरीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन शहर के खुंटाबांध परिसर में किया गया. इसमें प्रदर्शन के आधार पर 38वें नेशनल गेम्स में भागीदारी हेतु झारखंड टीम का भी चयन किया गया. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 50 महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया. बता दें कि ये प्रतियोगिता तीन इवेंट क्रमशः 750 मीटर स्विमिंग, 20 किलोमीटर साइकलिंग तथा 5 किलोमीटर रनिंग तीनों को मिलाकर संपन्न होती है. इसमें प्रथम स्थान पर प्रेम किशोर महतो धनबाद जिला, दूसरे स्थान पर कौशल कुमार महतो गिरिडीह जिला व तीसरे स्थान पर विवेक कुमार गिरिडीह जिला के हैं. वहीं महिलाओं की स्पर्धा में पहला स्थान रिंकू सिंह व दूसरा स्थान सविता सरदार दोनों जमशेदपुर ने प्राप्त किया है. उद्घाटन जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने किया. समापन सत्र की अतिथि विधायक डॉ लुइस मरांडी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया. राज्य ट्रायथलॉन संघ के महासचिव वरुण कुमार ने सभी खिलाड़ियों का व अतिथियों का संबोधन करते हुए स्वागत किया. मंच संचालन जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने किया. सफल संचालन के लिए ऑफिशियल की भूमिका निमाय कांत झा, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, विजय सिंह, अमित कुमार पाठक, मुनिका मनीष हेंब्रम, हैदर हुसैन, ओंकार व प्रशांत कुमार ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी गौरव कुमार सिंह, संतोष कुमार गोस्वामी, विनय कुमार सिंह, शशि हांसदा, अजय कुमार मिर्धा इत्यादि लोग शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें