20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मोत्सव पर बालाजी हनुमान का भव्य दरबार सजा, हुआ सुंदरकांड पाठ

दुमका में बालाजी के भक्तों की संस्था की ओर से अग्रसेन भवन में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह-सुबह श्री बालाजी की अखंड ज्योत धूमधाम के साथ निकली.

दुमका. उपराजधानी दुमका में बालाजी के भक्तों की संस्था जय बालाजी सेवा समिति की ओर से मंगलवार को दुमका के अग्रसेन भवन में विशाल हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह-सुबह श्री रामचंद्र बड़ी ठाकुरबाड़ी से श्री बालाजी की अखंड ज्योत धूमधाम के साथ निकली, जो नगर भ्रमण करते हुए श्री अग्रसेन भवन पहुंची. इस नगर भ्रमण कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. नगर भ्रमण के क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा बालाजी के जयकारे लगाए गए. श्री अग्रसेन भवन में हनुमान का भव्य दरबार सजाया गया था, जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों ने लाइन लगाकर पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान के दरबार में सवामणी चढ़ाया गया.

चैत्र पूर्णिमा को मनाया जाता है हनुमानजी का जन्मोत्सव :

बता दें कि हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा को हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार यानी संकटमोचन हनुमान का जन्म हुआ था. लोगों ने आराध्य देव हनुमान की स्तुति कर विश्व कल्याण की कामना की. इस अवसर पर अग्रसेन भवन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. इस पाठ में मारवाड़ी समाज की काफी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. पाठ वाचक धनबाद के पंकज मोदी गर्ग ने सुंदरकांड पाठ के समय भजन गायन किया. दिन के 3 बजे सुंदरकांड पाठ खत्म होने के साथ ही महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. साथ ही संध्या के समय कोलकाता से नृत्य नाटिका में बंटी एवं ग्रुप, गायक पारस नरड़िया, हेमंत वर्मा एवं नेहा गर्ग एवं अन्य कलाकारों द्वारा भजन एवं आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी. भजन-कीर्तन सुनने के लिए काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष जुटे हुए हैं. रात में भजन समापन के समय श्रद्धालुओं के बीच बालाजी रसोई का आयोजन किया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें