18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराजधानी में 2,28,353 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य

पीजेएमसीएच में नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर सीएस ने की अभियान की शुरुआत

दुमका. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान नवजात बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी गयी. सीएस डॉ सिंह ने बताया अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 228353 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए 1349 बूथ बनाये गये हैं. इसमें शहरी क्षेत्र के लिए 72 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1277 बूथ शामिल हैं. 47 ट्रांजिट टीमों के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों पर दवा पिलायी गयी. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 79 मोबाइल टीम काम कर रही है. अभियान 27 अगस्त तक चलेगा. 26-27 अगस्त को छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. 280 सुपरवाइजर की देखरेख में अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर डॉ शशि कुमार, डॉ परवेज आलम, डीपीएम राकेश आनंद, डीएएम रविंद्र सिंह, अस्पताल प्रबंधन सुदीप किस्कू, यूनिसेफ के रीजनल कंसल्टेंट अजय शर्मा, आरकेएसके को-ऑर्डिनेटर शैलेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय सहिया समन्वयक मृत्युंजय शांडिल्य, डीडीएम केडी सिंह, मनोज पंडित, विजय मरांडी आदि उपस्थित थे. इधर, गोपीकांदर सीएचसी में अभियान का शुभारंभ डॉ सूरज प्रसाद व डॉ सुमित आनंद ने बच्चियों को पोलियो की खुराक देकर किया, जबकि सीएचसी शिकारीपाड़ा में उपमुखिया सरोज कुमार भगत ने, काठीकुंड में बीडीओ ममता मरांडी ने, रानीश्वर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल ने ,सीएचसी जरमुंडी में प्रमुख बसंती टुडू एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह ने अभियान का शुभारंभ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें