22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पक्की सड़क व आंगनबाड़ी केंद्र की मांग को लेकर आमझारी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

तालडंगाल पंचायत के आमझारी के ग्रामीणों ने गांव तक पक्की सड़क निर्माण व आंगनबाड़ी केंद्र की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. समाजसेवी हाबिल मुर्मू से गांव की समस्याओं का समाधान कराने का अनुरोध किया.

रानीश्वर. तालडंगाल पंचायत के आमझारी के ग्रामीणों ने गांव तक पक्की सड़क निर्माण व आंगनबाड़ी केंद्र की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. समाजसेवी हाबिल मुर्मू के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान कराने का अनुरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि आमझारी गांव आदिवासी बहुल है. जीवनपुर-बागनल मुख्य सड़क के आमझारी मोड़ से गांव तक पक्की सड़क नहीं बनी है. कच्ची उबड़-खाबड़ सड़क से ही आना-जाना करना पड़ता है. बरसात के मौसम में परेशानी और बढ़ जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में अवगत कराये जाने के बावजूद कोई असर नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने गांव तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है. पक्की सड़क नहीं बनने से कोई बीमार पड़ने पर अस्पताल तक ले जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं रहने से साढ़े तीन किलोमीटर दूर चड़कापाथर गांव के केंद्र के साथ टैग किया गया है. धातृ माताओं व छोटे-छोटे बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ पाने से वंचित रहना पड़ रहा है. गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए चार-पांच साल पहले प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया है. पर अभी तक पहल नहीं की गयी है. हाबिल मुर्मू ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या गंभीर मामला है. इसके समाधान हेतु प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर पहल करने की मांग की जाएगी. इस अवसर पर रमेश किस्कू, दिलीप हांसदा, संतोष मुर्मू, हाबिल किस्कू, ग्राम प्रधान लुखीराम किस्कू, बबलू मरांडी आदि सहित काफी संख्या महिला-पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें