कई जिले से आये भक्त, मंदिर परिसर में दी गयी 500 पाठा की बलि प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्रसिद्ध व पौराणिक महत्व वाले केशरी सूर्य मंदिर में फाल्गुन शुक्ल दशमी तिथि दिन रविवार को हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब 35 हजार भक्तों ने भगवान सूर्य की पूजा की. सूर्याहू पर्व को लेकर भक्त दो सप्ताह से तैयारी चल रहे थे. भक्तों ने भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना पूरी निष्ठा के साथ की. भक्तों ने अपनी मनौती व पूर्व संकल्पित अनुसार पूजा की. करीब 500 से ज्यादा पाठा की भी बलि प्रदान करायी गयी. पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने सूर्य मंदिर की परिक्रमा भी की गयी. मान्यता है कि सूर्यदेव की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से शरीर के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. भीड़ को लेकर मंदिर में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इस मौके पर जिले के अलावा आसपास के जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, बांका समेत कई जिलों से आये भक्तों की भीड़ उमड़ी. खुले आसमान के नीचे प्रसाद बनाकर सगे संबंधियों व मित्रों के साथ ग्रहण किया. दूसरी ओर मंदिर विकास एवं मंदिर की निर्माण की मांग को लेकर निर्माण समिति के सदस्यों ने मंदिर प्रांगण में भक्तों से सहयोग राशि प्राप्त किया. मंदिर परिसर में चहारदीवारी का निर्माण हो : मंदिर समिति मंदिर परिसर में विंदेश्वरी महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद उपस्थित थे. समिति के सदस्यों ने मंदिर के विकास को लेकर चहारदीवारी व पेयजल की व्यवस्था कराने पर जोर दिया. मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने मद्य निषेध जागरुकता अभियान भी चलाया. मौके पर गौरीशंकर मंडल, सूर्यनारायण साह, सहदेव मांझी, सुबोध कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, राजेश मांझी, जनार्दन मांझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है