20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग, पांच दिनों में लू के 12 लोग पहुंचे अस्पताल

बहरागोड़ा का पारा 44 से 46 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में इनदिनों आसमान से आग बरस रही है. प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पिछले पांच दिनों में 12 लोग लू की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. सभी लोगों ने बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. बहरागोड़ा का तापमान 44 से लेकर 46 डिग्री तक तापमान रह रहा है. तेज धूप एवं गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह 10 बजे से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. शाम होने के बाद लोग घरों से निकल रहे हैं. तेज धूप के कारण एनएच पर सन्नाटा पसरा रहता है. वाहन चालक पेड़ की छांव में गाड़ी लगाकर आराम करते हैं. कॉलेज एवं स्कूल के विद्यार्थी भी काफी परेशान हैं. गर्मी के कारण एसी, कूलर और पंखा की बिक्री बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक 19 अप्रैल को 2, 20 अप्रैल को 3, 21 अप्रैल को 5, 24 एवं 25 अप्रैल को 1-1 मरीज का इलाज किया गया है.

धूप में खाली पेट न निकलें

इन दोनों बहरागोड़ा में सबसे अधिक तापमान है. अभी बहरागोड़ा में 44 से 46 डिग्री तापमान रह रहा है. लोग तेज धूप से बचें. आपातकालीन स्थिति में ही घर से निकलें. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक धूप से बचें. शरीर में हल्का कपड़ा पहनें. घर से निकलें तो सिर एवं चेहरा को कपड़ा से ढंककर निकलें. खाली पेट घर से ना निकलें. ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ का सेवन करें. उन्होंने कहा कि डायबिटीज मरीज और गर्भवती माता धूप में ना निकलें. अगर किसी का गले सूख रहा है या फिर कमजोरी लग रही है तो ओआरएस का घोल पीते रहें. कमजोरी लगने पर अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क करें.

– डॉ उत्पल मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी, बहरागोड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें