17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राइबल विवि के लिए 129 पदों को मिली स्वीकृति, ग्रामीणों में खुशी

घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी में 25 एकड़ भूमि पर पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राइबल विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गयी है.

– हेदलजुड़ी में ट्राइबल विवि खोलने की प्रक्रिया और आगे बढ़ी, विधायक सम्मानित

गालूडीह.

घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी में 25 एकड़ भूमि पर पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राइबल विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया एक कदम और आगे बढ़ गयी है. राज्य के पहले जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार ने कुलपति, प्रति कुलपति, वित्त परामर्श, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी और कर्मचारियों समेत कुल 129 पदों की स्वीकृत दे दी है. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसकी खबर मिलते ही हेंदलजुड़ी पंचायत के करीब 10 गांवों की ग्रामसभा समेत घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुशी जतायी है. मंगलवार को घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन से मिलकर ग्रामसभा के लोगों ने सम्मानित किया.

25 एकड़ भूमि पर बनेगा विवि का भवन.

हेंदलजुड़ी ग्राम सभा और ट्राइबल विवि के लिये पहल करने वाले दुलाल चंद्र हांसदा के नेतृत्व में मंगलवार मुखिया मिर्जा हांसदा, दुर्लभ सोरेन, अशोक महतो, निखिल महतो, रतन महतो, पिंटू महतो, वकील हेंब्रम, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप रजक आदि ने विधायक रामदास सोरेन को उनके आवास पर सम्मानित किया. ग्राम सभा के प्रस्ताव पर विधायक ने पहल की. हेंदलजुड़ी में प्रशासन में पिछले वर्ष जमीन की मापी की और 25 एकड़ जमीन पर ट्राइबल विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई. अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही हेंदलजुड़ी में ट्राइबल विश्वविद्यालय खुलेगा.

जमशेदपुर के एक कॉलेज में इसी सत्र से चलेगा विवि.

वर्तमान में जमशेदपुर के एक कॉलेज में ट्राइबल विश्वविद्यालय इसी सत्र से चलेगा. हेंदलजुड़ी में विश्वविद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, तो ट्राइबल विश्वविद्यालय यहां स्थानांतरित होगा.

-कोट

पूर्वी सिंहभूम में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय की स्वीकृति हेमंत सोरेन सरकार के समय मिली थी. इसी सत्र से ट्राइबल विश्वविद्यालय जमशेदपुर में संचालित होगा. 129 पदों को स्वीकृति भी दे दी गयी है. घाटशिला के हेंदलजुडी में 25 एकड़ जमीन पहले ही चिन्हित की गयी है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद हेंदलजुड़ी में ट्राइवल विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी. क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ बेहतर शिक्षा मिलेगी. युवाओं को पढ़ाई के लिए अब बाहर के राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा.

रामदास सोरेन

, विधायक, घाटशिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें