नरवा.यूसिल की तुरामडीह माइंस कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को ग्रामीण चिकित्सा जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई. इसमें तुरामडीह माइंस के आसपास के गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने सर्वाइकल कैंसर सहित गंभीर रोग के विषय में जाना.
वहीं, गंभीर रोग से बचाव के तरीके अपनाने का संकल्प लिया. मुख्य अतिथि ब्रह्मानंद नारायण हेल्थ हॉस्पिटल जमशेदपुर के फैसिलिटी डॉयरेक्टर एडी धर्मा राव ने संगोष्ठी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर गंभीर रोग है. इसे जागरूकता से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि जागरूक बनों और स्वस्थ रहो.सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये वैक्सीन को उपयुक्त
मुख्य वक्ता बीएन हेल्थ जमशेदपुर के डॉ अमित कुमार ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये वैक्सीन को उपयुक्त बताया. उन्होंने कहा कि यह तीन केटेगरी का होता है. ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आते हैं. उन्होंने इसके कारण, लक्षण व उपचार का तरीका बताया.मधुमेह रोग के कारण, लक्षण व उपचार के तरीके बताये
तुरामडीह हॉस्पिटल के डॉ सुमित ने जीवन शैली पर ध्यान देने को कहा. मधुमेह रोग के कारण, लक्षण व उपचार के तरीके बताये. डॉ बबीता साव ने शहरीकरण और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी. रेड क्रॉस जमशेदपुर की डॉ जया मोइत्रा व डॉ आरके साव ने नशा मुक्ति व संक्रमण रोग से अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन ग्रुप ऑफ तुरामडीह माइंस के पर्सनल मैनेजर जीके गुप्ता ने किया. मौके पर जीएम चंचल मन्ना, कार्यकारी परियोजना अधिकारी सिंघाई तथा को-ऑर्डिनेटर जीतेश कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है