कालिकापुर : पोटका प्रखंड के कालिकापुर गांव में शिव पूजा समिति की ओर से वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन बीती रात को हुआ. इस आयोजन में गांव के ऊपरपाड़ा छऊ नृत्य समिति, माहलीपाड़ा छऊ नृत्य समिति, धुनियापाड़ा छऊ नृत्य समिति व माझु पाड़ा छऊ नृत्य समिति की ओर से रातभर छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने किया. सरदार ने कहा कि छऊ नृत्य हमारी परंपरा से जुड़ा पर्व है. छऊ नृत्य को हम शिव गांजन के रूप में भी जानते हैं. जिसमें कला के माध्यम से पौराणिक कथाओं को दर्शाया जाता है. इसमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. मौके पर दीपक भकत, बाघराय सोरेन, होपना माहली, सपन भकत, सुबोल भकत, हितेश भकत, देवाशीष भकत, सुधांशु भकत, मुनुरानी भकत, सरस्वती भकत आदि मौजूद थे.
रोआम : ग्रामवासियों ने उठाया छऊ नृत्य का लुत्फ
जादूगोड़ा. माटीगोड़ा पंचायत अंतर्गत रोआम गांव में शिव पूजा के शुभ अवसर पर ग्रामवासियों ने छऊ नृत्य का आयोजन किया. श्रीश्री कल्याणेश्वर शिव मंदिर रोआम में छऊ नृत्य के शुभारंभ को लेकर मुख्य अतिथि कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो उपस्थित थे. इस दौरान ग्रामवासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छऊ नृत्य का आनंद लिया. मौके पर प्रकाश महतो, ओमियो महतो, इंदरजीत महतो, बिरेन्द्र महती, पी महतो, शान्ति महतो आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है