बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय के पीछे पाटपुर की ग्रामीण जलापूर्ति योजना विगत दो दिनों से खराब है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लगभग 1200 परिवार पानी के लिए इधर-उधर भटकने को विवश हो गये हैं. इस भीषण गर्मी में पानी के संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लोगों का कहना है कि पानी के लिए भटक रहे हैं. बोनाबुड़ा स्थित सोलर पंप में तकनीकी खराबी आने से जलापूर्ति की समस्या हुई है. विगत कुछ दिन पहले भी जलापूर्ति ठप हुई थी. विभाग की ओर से मरम्मत की गयी थी. एक दिन तक ठीक-ठाक चला. दोबारा फिर से खराब हो गया. आज भी कई घरों में सबमर्सिबल की व्यवस्था नहीं है. ग्रामीण जलापूर्ति योजना से दिनभर पानी लेते हैं. विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने कहा कि छोटी सी तकनीकी खराबी हुई है, जल्द मरम्मत कर दिया जायेगा. पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी.
15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर महिलाओं का प्रदर्शन
मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की मेढ़िया पंचायत स्थित सोनागाढ़ा गांव के चेतन टोला और बगाल टोला की महिलाएं प्रचंड गर्मी में पेयजल संकट से परेशान हैं. महिलाओं ने समस्या के समाधान की मांग पर बुधवार को मुसाबनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर जाकर प्रदर्शन किया. महिलाओं के मुताबिक, पिछले 15 दिनों से अधिक समय से उनके घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. गर्मी में उन्हें जल संकट की परेशानी झेलनी पड़ रही है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालक ने महिलाओं के साथ वार्ता कर जल्द जलापूर्ति चालू कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं शांत हुईं. प्लांट के सिंटू राज के मुताबिक पिछले दिनों सोनागाढ़ा गांव की जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हो गया. पाइप की मरम्मत कर जलापूर्ति चालू करने का प्रयास किया गया. इसमें सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के अंदर क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कर सोनागाढ़ा के चेतन टोला और बागाल टोला में जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है