बरसोल. बरसोल के किसान चार साल से बादशाह भोग किस्म के धान की खेती कर रहे हैं. यह चावल सुगंधित है. फसल तैयार होने के कारण खेत- खलिहान महकने लगे हैं. इस किस्म के चावल की खूब मांग रहती है. बादशाह भोग धान की कटनी शुरू हो गयी है. इसकी कटनी मजदूरों द्वारा करायी जाती है. इसके पौधे लंबे होते हैं. मशीन से कटनी से धान झड़ जाता है. इसकी पहचान खुशबू है. बादशाह भोग धान की खेती करने वाले सनत पाल, शंभू माइति, लोकेश दास, शिबू प्रधान, कालू दास, श्यामल पाल आदि ने कहा कि 15 से 20 बीघा खेत में बादशाह भोग धान की खेती की है. बादशाह भोग धान की कीमत 3500 रुपये प्रति क्विंटल है. धान को रखने से दो माह बाद कीमत 4500 से 5500 रुपये क्विंटल तक हो सकती है. बताया गया कि प्रति बीघा में लगभग छह क्विंटल बादशाह भोग धान की उपज होती है. इसकी खेती फायदेमंद है. इसमें कार्बोहाइट्रेड और जिंक की मात्रा अन्य प्रजातियों से ज्यादा होती है. इसका चावल औषधीय गुणों से युक्त और मधुमेह रोगियों के लिए लाभकारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है