चाईबासा. एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्वेता तिर्की ठगी की शिकार हो गयी. ठग ने उनके खाते से 51, 497 की निकासी कर ली. भुक्तभोगी श्वेता तिर्की ने 18 मई को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन कपड़ा बुक किया था. इसकी डिलीवरी 12 मई को होनी थी. उक्त तिथि को डिलीवरी नहीं होने पर उक्त साइट पर मेल किया तो उसपर बताया कि आपके पता में त्रुटि है. इसके बाद दोबारा उक्त साइट पर अपना पता भेज दिया. 13 मई को मोबाइल पर कुरियर सर्विस लिखा कॉल आया. कॉल में बताया कि डिलीवरी निष्क्रिय हो गया है. दोबारा एक्टिव करने के लिए पांच रुपये देना होगा. इसके बाद श्वेता ने मोबाइल के जरिये ही पांच रुपये डाल दी. इसके बाद उनके खाते से 51,497 की अवैध निकासी हो गयी. श्वेता ने पीएनबी शाखा चाईबासा जाकर प्रबंधक से रुपये निकासी की शिकायत की. शाखा प्रबंधक ने जांच करने पर बताया कि यूपीआइ के माध्यम से रुपये की निकासी की गयी है. उन्होंने थाना में मोबाइल नंबर 7980895210 एवं 8944846010 के मोबाइल धारक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है