जादूगोड़ा.
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा रेंज जंगल में मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे आग लग गयी. आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. 3:30 बजे तक आग बुझाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. आग इतनी तेज थी कि आधे घंटे में सैकड़ों पौधे झुलस कर बर्बाद हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग कार्यालय, राखा रेंज और जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को इसकी जानकारी दी. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने यूसिल के अधीन सीआइएसएफ फायर ब्रिगेड को सूचना देकर घटना स्थल पर भेजा. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन विभाग के बलविंदर सिंह ने बताया कि आग काफी विकराल रूप ले लिया था. इस तरह की घटना की जानकारी पहले देनी चाहिए. ग्रामीण विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी. इसके बावजूद विभाग द्वारा समय पर कोई पहल नहीं की गयी. सैकड़ों पेड़-पौधे झुलसकर नष्ट हो गये. इससे पर्यावरण को काफी क्षति पहुंची है.