13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : महिलाओं में घाटशिला कॉलेज और पुरुषों में बजरंगी पलटन चैंपियन

घाटशिला के कबड्डी क्लब की ओपन कबड्डी चैंपियनशिप-2024 आयोजित, दोनों वर्गों में 14 टीमों से 156 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

घाटशिला. कबड्डी क्लब के तत्वावधान में घाटशिला कॉलेज परिसर में मंगलवार की रात तक एक दिवसीय ओपन कबड्डी चैंपियनशिप-2024 (महिला और पुरुष) हुई. इसका उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया. महिला वर्ग का फाइनल मैच घाटशिला कॉलेज कबड्डी टीम और मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल के बीच हुआ. घाटशिला कॉलेज की टीम ने भारी अंतर से जीत दर्ज कर विजेता बनी. उप विजेता मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल की टीम बनी. तीसरे स्थान पर संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की टीम रही. पुरुष वर्ग का फाइनल मैच घाटशिला कॉलेज कबड्डी टीम और गोविंदपुर के बजरंगी पलटन क्लब के बीच हुआ. इसमें बजरंगी पलटन विजेता और घाटशिला कॉलेज टीम उपविजेता रही. तृतीय स्थान पर संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की टीम रही. विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.

पुरुषों की आठ व महिलाओं की छह टीमों ने हिस्सा लिया

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की आठ और महिला वर्ग की छह टीमों ने भाग लिया. कबड्डी प्रतियोगिता में 156 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. रेफरी की भूमिका सुमन महतो, विश्वजीत सिंह और अर्जुन भुइयां ने निभायी. सिया देवी और सेवानिवृत्त खेल शिक्षक डीपी हाटुई शामिल हुए. महिला कबड्डी टीम को प्रो इंदल पासवान की मां सिया देवी ने परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी. आयोजन मंडली में खेल प्रभारी प्रो विकास मुंडा, डॉ एस के सिंह, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ डीसी राम, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो राम विनय, डॉ संजेश तिवारी, प्रो मो सज्जाद, भावेश भकत, मेघली पातर समेत कबड्डी टीम के सदस्य शामिल थे. स्कोरर की भूमिका मिहिर भकत और हर्षित राज ने निभायी.

पुरस्कृत खिलाड़ी

पुरस्कार – महिला वर्ग- पुरुष वर्गबेस्ट रेडर : देवला रानी टुडू – आयुष सोनी

बेस्ट डिफेंडर : बिनीता मुर्मू – सोनू यादवऑल राउंडर : लक्ष्मी मार्डी – प्रेम स्वामी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें