कोवाली.पोटका के विधायक संजीव सरदार की पहल पर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस लिमिटेड (टीएसयूआइएसएल) और वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने बुधवार को निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व कंबल वितरण किया. पल्ली मंगल उवि कैरासाई में शिविर का उद्घाटन विधायक ने किया. मौके पर डॉ आशीष पारिख, डॉ केजे पारिख, डॉ शेखर सुमन, डॉ राकेश भामु ने 210 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. वहीं, टांगराइन व कोवाली पंचायत के 175 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.
स्वास्थ्य ही धन है. इसी उद्देश्य से शिविर लगाया
मौके पर टीएसयूआइएसएल के डीजीएम कर्नल अर्नेस्ट पॉल, डिप्टी चीफ मैनेजर (पीएचएस) चंदन गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, मुखिया असित सरदार, मुखिया सुचित्रा सरदार, पल्ली मंगल उवि के प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंहदेव आदि उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है. इसी उद्देश्य से शिविर लगाया गया. ठंड को लेकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर रहे हैं. झारखंड सरकार ने पंचायतों को कंबल उपलब्ध करा दिया है. पोटका विधानसभा क्षेत्र को बेहतर बनायेंगे.
सीएसआर के तहत सेवा काम जारी रखेगा
डीजीएम कर्नल अर्नेस्ट पॉल ने कहा कि टीएसयूआइएसएल क्षेत्र में सीएसआर के तहत सेवा काम जारी रखेगा. इस अवसर पर डिप्टी मैनेजर (पीएचसएस) रवि टडेला, सीएसआर हेड पंखुड़ी यादव, प्रोजेक्ट ऑफिसर सन्नी कुमार, झामुमो सचिव भुवनेश्वर सरदार, ट्रस्ट के फूलचंद सरदार (लाल), मनोरंजन सरदार, लखन मंडल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है