चाकुलिया. चाकुलिया की बड़ामारा पंचायत के गालूडीह टोला में जंगली हाथी ने घर के आंगन में सो रहे कुनाराम मुंडा (65) को पटक कर घायल कर दिया. परिजनों ने कुनाराम को तत्काल चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में कुनाराम के पुत्र दुखुलाल मुंडा ने बताया कि उनके पिता बुधवार रात में खाना खाकर घर के आंगन में खाट पर सो रहे थे. आधी रात में बिजली गुल हो गई. इसी बीच एक जंगली हाथी आंगन में घुस गया. आंगन में सो रहे उसके पिता को सूंड से उठाकर पटक दिया. इसके बाद पिता को दोबारा घर से बाहर लाकर 50 फीट दूर फेंक दिया. कुनाराम किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर हाथी से जान बचाने में कामयाब हो गये. परंतु इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. गुरुवार सुबह में घटना की सूचना वन विभाग को पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्रम मांडी तथा मुखिया प्रतिनिधि सहदेव गोप ने दी. गंभीर रूप से घायल कुनाराम को झाड़ग्राम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है